Barabanki: रिक्शा ड्राइवर ने रख ली थी दारोगा की गायब सरकारी पिस्टल, एक गलती से ऐसे खुली पोल, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1582102

Barabanki: रिक्शा ड्राइवर ने रख ली थी दारोगा की गायब सरकारी पिस्टल, एक गलती से ऐसे खुली पोल, जानें पूरा मामला

Barabanki news: बाराबंकी जिले में तैनात दारोगा (Daroga) इरशाद अहमद को सरकारी पिस्टल (Pistle) गबन के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Barabanki: रिक्शा ड्राइवर ने रख ली थी दारोगा की गायब सरकारी पिस्टल, एक गलती से ऐसे खुली पोल, जानें पूरा मामला

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीते दिनों पुलिस महकमे में तब हड़कंप मच गया था जब एक दारोगा की सरकारी पिस्टल बाइक से आते समय गिर गई थी. इस घटना के बाद दारोगा को लापरवाही के चलते सस्पेंड भी कर दिया गया था. पुलिस पिस्टल की तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी. अब पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर सरकारी पिस्टल को एक रिक्शा ड्राइवर के पास ने बरामद किया है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, मामला मसौली थाने की पीआरबी में तैनात दारोगा इरशाद अहमद से जुड़ा है. दारोगा की तैनाती यूपी 112 में है. बीती 23 जनवरी को दारोगा लखनऊ से बाराबंकी आ रहे थे. बताया जा रहा है रास्ते में उनका बैग नेशनल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर से गिर गया था. इस बैग में दारोगा की सरकारी पिस्टल और मोबाइल भी रखा था. जब दारोगा ने अपने आलाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी तो पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. 

दरोगा पर दर्ज हुआ मुकदमा
डायल 112 के प्रभारी संजीव कुमार यादव ने शहर कोतवाली में दारोगा इरशाद के खिलाफ पिस्टल गबन का मुकदमा भी दर्ज कराया. इसके बाद दारोगा का बयान दर्ज किया गया. दारोगा के बयान के मुताबिक उनका सरकारी पिस्टल और मोबाइल रखा बैग लखनऊ से आते समय रास्ते में गिर गया था, जिसकी उन्होंने काफी दिनों तक तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. दारोगा को लापरवाही के चलते एसपी दिनेश कुमार सिंह ने सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, अब पिस्टल मिलने के बाद दारोगा इरशाद अहमद के बहाल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि दारोगा के बैग को रिक्शा ड्राइवर बाबादीन ने उठा लिया था.

Rae Bareli: रायबरेली में एक गांव में हुईं 5 रहस्यमयी मौतें, इलाके में मचा हड़कंप

इधर फोन में सिम डाली उधर पुलिस आ गई
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बैट्री रिक्शा ड्राइवर बाबादीन का मोबाइल अचानक खराब हो गया था. इसके बाद वह दारोगा इरशाद के बैग में रखे मोबाइल में अपना सिम डालकर इस्तेमाल करने लगा. दारोगा के मोबाइल में सिम लगाते ही सर्विलांस टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए बाराबंकी शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने टीम के साथ रिक्शा ड्राइवर को लखनऊ से धर दबोचा और सरकारी पिस्टल के साथ मोबाइल और बैग बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था और पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सरकारी पिस्टल बरामद कर ली है. एसपी ने टीम को बीस हजार रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की है.

UP Budget 2023: हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज, जानें चिकित्सा क्षेत्र को बजट में क्या-क्या मिला

 

Trending news