CSK vs RR Playing 11: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी सीएसके की चुनौती, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1649383

CSK vs RR Playing 11: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी सीएसके की चुनौती, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

CSK vs RR Playing 11 Prediction:  एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीम आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जानिए दोनों टीम आज के मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं.

CSK vs RR Playing 11:  राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी सीएसके की चुनौती, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

CSK vs RR Playing 11 Prediction: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स के किले को भेदने की चुनौती होगी. दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में 3-3 मैच खेले हैं और चार-चार अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और पांचवे नंबर पर हैं. जानिए आज के मैच में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है. 

आज के मैच की डिटेल
मैच - RR vs CSK
तारीख - 12 अप्रैल
वेन्यू - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टाइम - 7.30 बजे
टीवी पर कहां देखें मैच - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें - जियो सिनेमा एप और वेबसाइट 

टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है. यहां 160 से 180 रनों का टारगेट बेहतर माना जाता है. टॉस जीतकर टीम के कप्तान इस पिच पर पहले बॉलिंग करना पसंद करते हैं. 

सीएसके की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे. 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, एम अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल. 

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, अंबाती रायडू, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

राजस्थान रॉयल्स स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केएम आसिफ, डोनावोन फरेरा, जो रूट, एडम ज़म्पा, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर. 

Trending news