Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
गाजियाबाद: प्रदेश में मानसून लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) से एक झकझोर देने वाली खबर आई है. शुक्रवार सुबह यहां तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि पांच महिलाएं घायल हो गईं. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
इंदिरापुरम इलाके का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला इंदिरापुरम इलाके का है. यहां के मकनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. यह घटना सुबह तकरीबन नौ बजे हुई जब इलाके की महिलाएं कम पर जा रही थीं. इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बरसात से बचने के लिए सभी महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं, तभी अचानक तेज धामके के साथ आकाशीय बिजली आकर गिरी. घटना में पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी 12 वर्षीय बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बच्ची का नाम अजमेरू बताया जा रहा है.
Kaushambi News: बुजुर्ग, बेटी और दामाद की हत्या से दहला कौशांबी, ट्रिपल मर्डर के बाद चारों ओर आगजनी
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे में पेड़ के नीचे खड़ी पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बच्ची के परिजन लोगों के घरों में हाउस मेड का काम करते हैं. बेटी की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
WATCH: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल