Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1637623

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर स्वामी के बचपन का नाम वर्धमान था.. यह लिच्छवी कुल के राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्र थे.. 30 वर्ष की उम्र में महावीर स्वामी ने भौतिक सुखों का त्याग कर अध्यात्म जीवन अपनाया लिया।

 

प्रतीकात्मक फोटो

Mahavir Jayanti Wishes 2023: महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है. भगवान महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है. हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस साल महावीर जयंती 4 अप्रैल को पूरे देश में मनाई जाएगी. महावीर जी 24वें और आखिरी जैन ऋषि माने जाते हैं. यह जैनियों के लिए सबसे शुभ दिन है और जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक शिक्षक (महावीर) की याद में दुनिया भर के जैन समुदाय द्वारा मनाया जाता है.  इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई देते हैं. जैन धर्म के सबसे प्रमुख पर्व के मौके पर दोस्तों और परिजनों को महावीर जयंती के आकर्षक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

  1.  
  2.  

April Festival 2023 List: अक्षय तृतीया से लेकर हनुमान जयंती तक, जानें अप्रैल 2023 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

महावीर जयंती
04 अप्रैल 2023
दिन- मंगलवार

महावीर जयंती कोट्स, मैसेज शुभकामनाएं (Mahavir Jayanti Quotes, Message in Hindi)

1- आत्मा अकेले आती है
अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है
न कोई उसका मित्र बनता है।
Happy Mahavir Jayanti!

2-अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
Happy Mahavir Jayanti!

3-जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!
Happy Mahavir Jayanti!

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया कब है, इस महायोग में खरीदें सोना तो होगा दोगुना लाभ, जानें शुभ मुहूर्त

4-सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने
Happy Mahavir Jayanti!

5- सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार ।
Happy Mahavir Jayanti!

6- महावीर जयंती 2023 की शुभकामनाएं
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे, बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
Happy Mahavir Jayanti!

7- जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया।
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
Happy Mahavir Jayanti!

8- आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत।
Happy Mahavir Jayanti !

9-खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
Happy Mahavir Jayanti!

10-सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है !
Happy Mahavir Jayanti!

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा

MahavirJayanti 2023: कल है महावीर जयंती?, जानें जैन धर्म में इसके मायने

Shash Mahapurursh Rajyog: शनि का कोप नहीं आशीर्वाद की भागी बनेंगी ये तीन राशि, जमकर बरसेगा धन, हर मुराद पूरी करेंगे कर्मों के देवता

 

Trending news