Kanpur News: एमराल्ड हाउसिंग के बाद कानपुर के लेदर कारोबारी पर एक्शन, GST टीम ने 40 ठिकानों पर की छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1757410

Kanpur News: एमराल्ड हाउसिंग के बाद कानपुर के लेदर कारोबारी पर एक्शन, GST टीम ने 40 ठिकानों पर की छापेमारी

Kanpur News: यूपी के कानपुर में लेदर कारोबारी पर एसजीएसटी (SGST) और आयकर विभाग (Income Tax) ने एक्शन लिया. टीम ने लेदर कारोबारी के करीब 40 ठिकानों पर की छापेमारी (Raid) की. 

Raid (File Photo)

कानपुर: उत्तर प्रदेश का कानपुर (Kanpur News) शहर पूरी दुनिया में अपने चमड़े के उत्पादों के लिए जाना जाता है. इसी बीच जिले से एक और बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्टेट जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम ने सोमवार रात लेदर कारोबारी के करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है एसजीएसटी की टीम को टेनरी हाउस में गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. यह रेड इतने गुपचुप तरीके से की गई कि स्थानीय जीएसटी अधिकारी को भी इसकी भनक नहीं थी. 

40 ठिकानों पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक सुपर हाउस टेनरी के कानपुर, लखनऊ और उन्नाव समेत चालीस ठिकानों पर छापेमारी की गई. स्टेट जीएसटी टीम के करीब 150 अधिकारी इन ठिकानों पर पहुंचे और सभी यूनिटों के गेट बंद करा दिए. इस दौरान टेनरी हाइस के अंदर जाने और बाहर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताया जा रहा है टीम पिछले दो सालों के लेनदेन की जांच कर रही है. इसके साथ ही पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. टीम कंपनी के कम्प्यूटरों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

Mainpuri: 10 रुपये के विवाद में दलित की कनपटी पर सटाकर गोली मारकर भेजा उड़ाया, यूपी पुलिस ने आरोपी को दबोचा

स्थानीय अधिकारियों को नहीं थी जानकारी

बताया जा रहा है बेहद ही गोपनीय ढंग से यह रेड की गई. स्थानीय जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं थी. सिर्फ स्टेट जीएसटी के अफसर ही इस रेड में शामिल थे. सुपर हाउस टेनरी लेदर इंडस्ट्री में जाना माना नाम है. यह कंपनी लेदर के कई सारे उत्पाद जैसे जूते, चप्पल, घोड़े की जिन, वॉलेट, बेल्ट, हैट आदि बनाती है. साथ ही इन उत्पादों को विदेश में एस्टपोर्ट किया जाता है. राजधानी लखनऊ में भी करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news