Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हुई तो मिलेगा फ्री खाना, जानिए रेलयात्रियों को IRCTC क्या-क्या सुविधाएं दे रहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1514078

Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हुई तो मिलेगा फ्री खाना, जानिए रेलयात्रियों को IRCTC क्या-क्या सुविधाएं दे रहा

Indian Railways: सर्दियों में ट्रेन लेट होना आम बात है. ऐसे में यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए IRCTC के ये नियम जान लें. 

Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हुई तो मिलेगा फ्री खाना, जानिए रेलयात्रियों को IRCTC क्या-क्या सुविधाएं दे रहा

Indian Railways: ठंड और कोहरे के चलते देशभर में रेल सेवा प्रभावित हो रही है. घंटों देरी से ट्रेनें स्‍टेशन आ जा रही हैं. इसके चलते यात्रियों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. हममें से बहुत लोगों को भारतीय रेलवे की ओर से दी जाने वाली खास सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता. ऐसे में लोग सुविधाओं का फायदा उठाने से वंचित रह जाते हैं. आज हम बताएंगे कि कोहरे की वजह से ट्रेन लेट होने पर रेलवे यात्रियों को क्‍या-क्‍या सुविधाएं मुहैया कराता है. 

नाश्‍ता और भोजन की है व्‍यवस्‍था  
बता दें कि अगर आपकी ट्रेन देर से चलती है या बीच में किसी वजह से लेट हो जाती है तो भारतीय रेलवे यात्रियों को विशेष सुविधाएं मुहैया कराता है. भारतीय रेलवे के विशेष नियम के मुताबिक, यद‍ि कोई ट्रेन दो घंटे या इससे ज्‍यादा लेट हो जाती है तो यात्रियों को फ्री यानी मुफ्त में नाश्‍ता और खाने की सुविधा दी जाती है. 

इन ट्रेनों में मिलेगी खास सुविधा 
ये सुविधा कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों पर ही उपलब्‍ध होती है. इन ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दूरंतों एक्सप्रेस शामिल हैं. सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से कई बार ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं. ऐसे में अगर आपकी ट्रेन भी लेट होती है, तो आपको इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए. वैसे ट्रेन लेट होने पर IRCTC की ओर से यह सुविधा दी जाती है, लेकिन अगर आपके पास खाना नहीं पहुंच पाता है तो आप IRCTC से इस सुविधा की मांग कर सकते हैं. यह आपका अधिकार है. 

चाय, काफी के साथ पूड़ी भी      
भारतीय रेलवे नाश्ते में चाय या कॉफी और बिस्किट देता है. वहीं, शाम के नाश्ते में भी चाय या कॉफी और चार ब्रेड बटर के साथ देता है. इसके अलावा दोपहर में लंच के समय दाल, रोटी और सब्जी दी जाती है. कई बार लंच में पूरी भी परोसी जाती है.

Vicuna Wool Facts: 80 हजार का मोजा और 6 लाख का स्कार्फ, जानें विकुना क्यों है सबसे VIP एनीमल

Trending news