Kanpur: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस 12 साल पहले मर चुकी महिला और 6 साल के बच्चे के खिलाफ रेप (Rape) का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Trending Photos
प्रभात अवस्थी/कानपुर: पुलिस आए दिन कोई न कोई ऐसा कारनामा कर देती है की वो अपने आप सुर्खियों में आ जाती है. इस बार तो पुलिस ने अपने पिछले सोर रिकार्ड तोड़ दिए हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से सामने आया है. यहां पुलिस ने 12 साल पहले मर चुकी महिला और 6 साल के बच्चे के ऊपर रेप (Rape) का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के द्वारा किए गए अनोखे कारनामे के बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसके बाद एडीसीपी महिला अपराध ने रावतपुर इंस्पेक्टर को सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पनकी निवासी युवती ने बीते 10 जुलाई को रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता का आरोप है कि उसके दो साल से करन से प्रेम संबंध थे. शादी का झांसा देकर वह कई बार रेप कर चुका है. पांच जुलाई को पीड़िता ने उसे शादी की बात करने को बुलाया तो आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसके बाद अंगूठी लूट ली. आरोपी ने आठ जुलाई को पीड़िता की बहन की ससुराल जाकर भी हंगामा किया.
12 साल पहले हो चुकी महिला की मौत
पीड़िता ने करन, उसके मां-पिता, भाई अर्जुन, मामा, मामा के बेटे, मौसी कमला और विमला, विमला के बेटे हर्षित पर रेप, लूट, मारपीट, सार्वजनिक बेइज्जत करना, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़ का प्रयास करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. करन और उसके परिवार की पैरवी कर रहे वकील रंजय सिंह ने बताया कि जिस कमला को नामजद किया गया है, उसकी 12 साल पूर्व मौत हो चुकी है. करन का एक ही मामा है और उनका बेटा 6 साल का है. वकील के मुताबिक उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं.
WATCH : दो देश, दो पति और चार बच्चे, दिमाग हिला देंगे सीमा हैदर की कहानी के ये राज