Kanpur News: कानपुर में कार से कुचला मासूम तुरंत खड़ा होकर चलने लगा, वीडियो कर देगा हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1768267

Kanpur News: कानपुर में कार से कुचला मासूम तुरंत खड़ा होकर चलने लगा, वीडियो कर देगा हैरान

Kanpur: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कार के नाचे आने के बाद एक मासूम बच्चा उठकर (Car run over Little Boy) अपने घर चला गया. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 

Kanpur Car Accident Video

प्रभात अवस्थी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur news) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जाको राखे साइयां मार सके न कोय कहावत को सच कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क पर खेल रहे मासूम बच्चे के ऊपर से तेज रफ्तार कार गुजर गई. कार की टक्कर के बाद मासूम उठ खड़ हुआ और चल कर अपने घर चला गया. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इलाके में जिसने भी इस घटना के बारे में सुना दंग रह गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला 
दरअसल, बच्चे पर गाड़ी चढ़ा देने का यह पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास का है. जानकारी के मुताबिक शिवली रोड के पास चंद्रप्रकाश रेहड़ी लगाते हैं. सोमवार रात उनका डेढ़ साल का बेटा लकी घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया. बच्चे को रौंदने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया. इसके बाद बच्चा खड़ा होकर अपने घर चला गया. यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Ballia News: बलिया में बेटी को पढ़ाने आए ट्यूशन टीचर ने मां के साथ कर दिया कांड, जानें क्या है पूरा मामला

सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही पुलिस

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी कार चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो से कार का नंबर निकालकर कार के मालिक की तलाश कर रही है. कार कृष्णा नाम के युवक की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल, कार किसकी है यह तो जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन इस तरह लापरवाही से कार चलाना घातक साबित हो सकता है.

WATCH: कार के नीचे आने के बाद भी उठकर घर चला गया बच्चा, देखें हैरान कर देने वाला CCTV Video

 

Trending news