kedarnath viral video: जाबाज राइडर है केदारधाम पर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने वाली लड़की,अब तक करीब 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1767782

kedarnath viral video: जाबाज राइडर है केदारधाम पर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने वाली लड़की,अब तक करीब 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

हाल ही में केदारनाथ मंदिर के सामने का एक प्रपोज़ल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने पार्टनर को केदारनाथ धाम के सामने प्रपोज करतीं नजर आ रही हैं.

kedarnath viral video: जाबाज राइडर है केदारधाम पर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने वाली लड़की,अब तक करीब 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

kedarnath viral video: हाल ही में केदारनाथ मंदिर के सामने का एक प्रपोज़ल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने पार्टनर को केदारनाथ धाम के सामने प्रपोज करतीं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख कई लोगों की आस्था को ठेस पहुचीं है,तो वहीं कई लोग इस वीडियो को प्यारा भी बता रहे हैं. बता दें जिस लड़की के सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो वायरल हुआ है वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व यूट्यूबर है, जिसे लाखों की संख्या में लोग फॉलो कर रहे हैं. 

कौन है वायरल गर्ल...
केदारनाथ की वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की भारत की पहली मोटोव्लॉगर(Youtuber) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जिसने 1 जुलाई को वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था. वायरल गर्ल का सोशल मीडिया का नाम राइडर विशाखा है वहीं असल नाम विशाखा फुलसुंगे है. 

क्यों है राइडर विशाखा सोशल मीडिया पर फेमस 
राइडर विशाखा के नाम में ही राइडर जुड़ा हुआ है, जिससे मालूम पड़ता है की विशाखा एक बाइक राइडर है और ट्रैवलिंग करती हैं. विशाखा के सोशल मीडिया हैंडल पर ज्यादातर वीडियो राइडिंग के देखने को मिलते हैं, विशाखा अपने यूट्यूब चैनल से भी अपने फॉलोअर्स को इन्फ्लुएंस करती हैं. राइडर विशाखा के इंस्टाग्राम पर कुल 8 लाख 22 हजार फॉलोवर्स है और विशाखा के  वायरल वीडियो को अब तक 19.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. तो वहीं विशाखा के यूट्यूब पर भी 1.07 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 

किस तरह के ट्रैवलिंग वीडियो बनातीं है विशाखा 
जैसा कि आपको मालूम है विशाखा एक बाइक राइडर और ट्रेवलर है. इस वजह से राइडर विशाखा के चैनल पर ज्यादातर वीडीयोज  ट्रैवलिंग से संबंधित आपको देखने को मिलने वाली हैं. विशाखा नई जगहों पर जाकर उनके व्लॉग्स बनातीं है जिन्हें उनके फॉलोवर्स खूब पसंद करते हैं.इसी के साथ राइडर विशाखा अब तक 5 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज चुकी हैं. 

WATCH: दिहाड़ी मजदूर और फेहरी वालों को सरकार दे रही 3 हजार रुपये की पेंशन, जल्दी से ऐसे करें आवेदन

Trending news