Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का नया गाना रिलीज, 'भतार ला अवतार' उड़ा रहा गर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1326706

Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का नया गाना रिलीज, 'भतार ला अवतार' उड़ा रहा गर्दा

New Bhojpuri Song 2022:भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'डोली सजा के रखना (Doli Saja ke Rakhna) के गाने 'भतार ला अवतार' ऑडियो सॉन्ग को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.गाने को खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने गाया है, दोनों की आवाज में गाना काफी बेहतरीन लग रहा है. 

Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का नया गाना रिलीज, 'भतार ला अवतार' उड़ा रहा गर्दा

Khesari Lal Yadav And Shilpi Raj Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ) और ड्रीम गर्ल आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना रिलीज हो गया है. 'भतार ला अवतार' (Bhatar La Avatar) गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. यह गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने को आज ही एसआरके म्यूजिक फिल्म पर रिलीज किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. 

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'डोली सजा के रखना (Doli Saja ke Rakhna) के गाने 'भतार ला अवतार' ऑडियो सॉन्ग को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.गाने को खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने गाया है, दोनों की आवाज में गाना काफी बेहतरीन लग रहा है. इसका म्यूजिक भी कमाल का है, जिसे आर्या शर्मा ने दिया है. लिरिक्स विजय चौहान ने दिया है. 

'डोली सजा के रखना' में ये स्टार आने वाले हैं नजर 
भोजपुरी फिल्म 'डोली सजा के रखना' (Bhojpuri Film Doli Saja ke Rakhna) को रोशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है. राइटर और डायरेक्टर रजनीश मिश्रा हैं. को-प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह हैं. वहीं, अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे के अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, सामर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार, बीना पांडे, संतोष पहलवान, दिक्षा और फलक नाज अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाली हैं. 

Viral Video: "Tip Tip Barsa Paani" गाने पर CUTE गर्ल ने किया ऐसा बेली डांस, 'मूव्स' की हो रही तारीफ

Bhojpuri Song: नेहा सिंह राठौर ने पति के लिए गाया भोजपुरी गाना, बोलीं- ' घरे छुट्टी लेके औरी कुछ दिन रही ए बलज जी'

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर वेस्टर्न ड्रेस में देसी गर्ल ने किया धमाकेदार डांस!

Trending news