Find Bird in Picture Puzzle: आज हम 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के इस भाग में आपके सामने एक और फोटो पेश करते हैं. यकीन मानिए यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी...
Trending Photos
Picture Puzzle: इंटरनेट ऐसी फोटो और वीडियो से भरा हुआ है, जो हमारे दिमाग और आंखों की खूब कसरत करा देती हैं. इंटरनेट पर स्क्रोल करते हुए ही हमारे सामने एक ऐसी फोटो आ जाती है, जिसे देखकर हम समझ नहीं पाते कि अपलोड करने वाला दिखाना क्या चाहता है? बहुत कोशिशों के बाद समझ आता है कि इसमें कोई जानवर, पक्षी या चीज छुपी हुई है. ऐसी तस्वीरें बताती हैं कि हमारा फोकस कितना अच्छा है. साथ ही, ऐसे पजल सॉल्व करने से ब्रेन स्ट्रॉन्ग होता है.
तो चलिए आज हम 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के इस भाग में आपके सामने एक और फोटो पेश करते हैं. यकीन मानिए यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी...
पेश है यह पिक्चर पज़ल...
इस फोटो में एक चिड़िया है, जिसे आपको ढूंढना होगा...
याद रहे आपके पास केवल 30 सेकंड हैं...
थोड़ा और ध्यान दीजिए...
हिम्मत मत हारिए... आप उसे ढूंढ लेंगे.
क्या आप चिड़िया ढूंढ पाए?
अगर आपने पक्षी को ढूंढ लिया है, तो खुश हो जाइए कि आपकी नजर को कोई चकमा नहीं दे सकता.
अगर नहीं ढूंढ पाए, तो जवाब देखें यहां...
WATCH LIVE TV