Mathura News: मथुरा में 14 साल से बंद पड़ी छाता शुगर मिल में फिर शुरू होगी पेराई, मिलेंगे सैकड़ों रोजगार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1759260

Mathura News: मथुरा में 14 साल से बंद पड़ी छाता शुगर मिल में फिर शुरू होगी पेराई, मिलेंगे सैकड़ों रोजगार

Mathura: यूपी के मथुरा में चौदह साल से बंद पड़ी छाता शुगर मिल (Chhata Sugar Mill Mathura) की शुरुआत होगी. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस मिल को मंजूरी दे दी है. 

Chhata Sugar Mill Mathura Photo

कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पिछले चौदह साल से बंद पड़ी छाता शुगर मिल (Chhata Sugar Mill) को मंजूरी दी है. इस चीनी मिल का निर्माण कार्य विकास की कई संभावनाओं के द्वार खोलेगा. पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस मिल को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. मिल में 60 किलो लीटर प्रति दिन (केएलपीडी) क्षमता की डिस्टलरी एवं लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउसिंग कॉम्पलेक्स की स्थापना भी होगी. डिस्टलरी से एथेनाल बनाया जाएगा, जिसका बायो फ्यूल बनाने में उपयोग किया जाएगा. इससे बिजली भी बनाई जाएगी, जो जरूरत पड़ने पर मिल के संचालन में काम आएगी. 

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने दी जानकारी
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि मिल की कनेक्टिविटी को देखते हुए इसमें लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा. जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट नजदीक होने की वजह से लॉजिस्टिक हब को उद्यमियों को किराए पर देकर अतिरिक्त आय की व्यवस्था हो सकेगी. उन्होंने बताया कि जब पुरानी मिल बनी तब शेरगढ़ के पास पुल नहीं था. ऐसे में गन्ने की आवक कम थी, लेकिन अब पुल बन चुका है. किसानों को मिल में गन्ना लाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. अब गोवर्धन और छाता के अलावा मांट और आगरा के अछनेरा के किसान भी यहां गन्ना ला सकेंगे. इससे प्रतिदिन 30-35000 क्विंटल गन्ना पिराई हो सकेगी.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस मिल को फिलहाल 3000 टीसीडी क्षमता के अनुरूप बना रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे गन्ने की आवक बढ़ेगी इसकी क्षमता 5000 टीडीसी तक करेंगे. इस मिल के बनने से करीब सवा लाख किसान लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि पहले जनपद में 44000 हेक्टेयर में गन्ना बोया जाता था, जिसे अब एक लाख हेक्टेयर तक ले जाएंगे ताकि मिल को पर्याप्त गन्ना मिल सके. इसके साथ ही गन्ने की आवक को देखते हुए डिस्टलरी की क्षमता भी 60 से 120 केएलपीडी कर सकेंगे.

Sambhal News: 'देश के हालात और बिगड़ जाएंगे', समान नागरिक संहिता पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्ररहमान बर्क की चेतावनी

क्षेत्रीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

कैबिने मंत्री ने बताया कि मिले बनने के बाद शुरुआत में प्रशिक्षित सीनियर स्टाफ रखे जाएंगे, जो बाहर से हो सकते हैं. योग्य कर्मचारी उपलब्ध होंगे तो उन्हें भी लिया जा सकेगा, लेकिन सहायक स्टाफ के तौर पर जितने भी कर्मियों की जरूरत रहेगी उनमें स्थानीय लोगों को ही वरीयता दी जाएगी. इस लिहाज से पूरे प्लांट में सैकड़ों रोजगार सृजित होंगे.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news