Mathura News: यूपी के मथुरा में मंगलवार शाम दशकों पुरानी जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गई. इस हादसे मे ंकानपुर के रहने वाले शिव नारायण ने अपनी पत्नी को खो दिया और बेटी घायल हो गई.
Trending Photos
कन्हैयालाल शर्मा/मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार शाम एक दुखद हादसा हुआ. यहां वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास मंदिर के पास बना एक पुराना मकान ढह गया. इस हादसे में पांस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में कानपुर से आए शिव नारायण का परिवार भी शामिल था, उनकी पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी की मौत और बेटी के घायल होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मंदिर से थोड़ी दूर पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु मंगलवार शाम बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक दशकों पुराना मकान स्थित है, जिसकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. लोग जब मकान के पास पहुंचे तभी यह भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में दबकर पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में कानपुर के रहने वाले अरविंद ने अपनी पत्नी को खो दिया और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.
Mathura Building Collapse: मथुरा वृंदावन में भरभराकर गिर गई इमारत, 5 लोगों की मौत
कानपुर नगर फेस-2 के रहने वाले शिव नारायण पत्नी गीता और बेटी अनामिका के साथ मथुरा आए थे. शाम करीब पांच बजे पत्नी और बेटी रश्मि गुप्ता के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए चली गईं, जबकि वे धर्मशाला में रुके रहे. लगभग छह बजे बेटी ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे फौरन सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे. यहां उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और बेटी का उपचार चल रहा था. यह नजारा देख कर शिव नारायण भी बदहवास हो गए. डॉक्टरों ने उनके भी ड्रिप लगाई. वहीं मूलरूप से पंजाब की रहने वालीं आकांक्षा मुगई हादसे में घायल हो गईं, जबकि उनकी मां अंजू मुगई की मृत्यु हो गई.
Watch: Seema Haider ने बोला सनी देओल का मशूहर डायलॉग, पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार