Meerut News: भाजपा महिला नेता के वीडियो को एडिट कर बनाया अश्लील, मेरठ में बीजेपी ने दो नेताओं को निकाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1798228

Meerut News: भाजपा महिला नेता के वीडियो को एडिट कर बनाया अश्लील, मेरठ में बीजेपी ने दो नेताओं को निकाला

Meerut: यूपी के मेरठ में भाजपा ने पार्षद (Counsellor) समेत दो नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. आरोप है कि दोनोें ने महिला भाजपा नेता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. 

Obsence Video (File Photo)

मेरठ: सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में कठोर कदम भी उठा रही है, मगर उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर सभी हैरान रह गए. यहां भाजपा के दो नेता हद से नीचे गिर गए. आरोप है कि दोनों नोताओं ने महिला भाजपा नेता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, दोनों नोताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पार्टी ने भी दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.  

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है सोमदत्त विहार के रहने वाले रवींद्र नागर ने जिले की महिला भाजपा नेता के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की. वीडियो को एडिट उसे अश्लील बना दिया और फिर उसे भाजपा पार्षद रवींद्र सिंह को दे दिया. रवींद्र ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया. जिले के अधिकारियों समेत भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भाजपा ने दोनों नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 

UP News: बीजेपी ने निकाली पसमांदा स्नेह यात्रा, मिशन 80 के लिए 27 अल्पसंख्यक बहुल जिलों को मथने की तैयारी

भाजपा ने तीन नेताओं को पार्टी से निकाला

इस मामले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेश पर रवींद्र नागर, वार्ड-18 से पार्षद रवींद्र सिंह और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तीनों को पार्टी से निकाल दिया गया है. राजकुमार को गलत बयानबाजी के लिए निकाला गया है. बताया जा रहा है दोनों नेताओं का अंतरिम जमानत मिल गई है. 

WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये

 

Trending news