Shilpi Raj Ka Gana: नीलम गिरी ने प्रवेश लाल यादव से मांग लिया तलाक, बोलीं- 'काहे करी जी हुजुरी'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1397236

Shilpi Raj Ka Gana: नीलम गिरी ने प्रवेश लाल यादव से मांग लिया तलाक, बोलीं- 'काहे करी जी हुजुरी'

New Bhojpuri Song 2022 Ji Hujuri: 'जी हुजुरी' भोजपुरी सॉन्ग को शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में नीलम गिरी के साथ प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं.

Shilpi Raj Ka Gana: नीलम गिरी ने प्रवेश लाल यादव से मांग लिया तलाक, बोलीं- 'काहे करी जी हुजुरी'

Shilpi Raj Neelam Giri New Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj ) के गाने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं. शिल्पी राज के भोजपुरी गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिल्पी राज भी फैंस के लिए गाने रिलीज करती रहती हैं. वहीं, शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना 2022 (New Bhojpuri Song 2022) 'जी हुजुरी' (Ji Hujuri) रिलीज हो गया है. 'जी हुजुरी'  भोजुपरी गाने  को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर रविवार को जारी किया गया है. 
नीलम गिरी ने प्रवेश लाल यादव से मांगा तलाक 
'जी हुजुरी' भोजपुरी सॉन्ग को शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में नीलम गिरी के साथ प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. गाने में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में नीलम गिरी लहंगा में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में नीलम गिरी प्रवेश लाल यादव से तलाक मांगते हुए नजर आ रही हैं. नीलम कहती हैं 'जी हुजुरी काहे करी जब साधो ना होई पूरी...रोज तू एनिओ वोनियो करे ल त ओने करे ल ताक झांक एकरा से नीमन हमरा के दे द तलाक...कहिओ ना बुझेल तू हमरा मजबूरी जी हुजुरी काहे करी जब साधो ना होई पूरी....'

प्रवेश लाल यादव का दिखा दंबंग लुक 
'जी हुजुरी गाने की लिरिक्स को सानू सरगम ने लिखा है. इस गाने में म्यूजिक भोजपुरी सिनेमा के मशहूर म्यूजिशियन आर्य शर्मा ने दिया है. जबकि विभांशू तिवारी के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने में प्रवेश लाल यादव का दबंग लुक देखने को मिल रहा है. प्रवेश लाल यादव के इस लुक को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने पर जमकर व्यूज की बारिश हो रही है. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं. इस गाने को हजारों लोग देख चुके हैं.  

Bhojpuri Dance Video: बनारस घुमाई द भोजपुरी गाने पर ब्लैक साड़ी में देसी छोरी ने छत पर किया जबरदस्त डांस

Trending news