नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में काटे 10 हजार चालान, छठ पूजा की भीड़ के बीच सख्त एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1964106

नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में काटे 10 हजार चालान, छठ पूजा की भीड़ के बीच सख्त एक्शन

Noida News : सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर लगातार कसावट लाते रहे हैं. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस लगातार चालान कार्रवाई कर रही है. सिर्फ 24 घंटे में काट दिये हजारों चालान.

नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में काटे 10 हजार चालान, छठ पूजा की भीड़ के बीच सख्त एक्शन

नोएडा  : उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने गुरुवार को लगभग 10 हजार वाहनों का चालान किया. इस दौरान 23 वाहन जब्त किए गए. पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव के मुताबिक ''यातायात माह के अंतर्गत बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले 3289 लोगों का चालान किया गया जबकि बिना सीट बेल्ट लगाए 156 लोगों का, विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 367 लोगों का, तीन सवारी बैठकर दोपहिया वाहन चला रहे 58 लोगों का और मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 31 लोगों का चालान किया गया.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 98 लोगों का, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 73 लोगों का, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 84 लोगों का, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 509 लोगों तथा अन्य 333 लोगों का चालान किया गया. नोएडा पुलिस की ओर से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, करीब 5200 ई-चालान जारी किए गए हैं.

यहां हुई कार्रवाई
फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, गढ़ी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर के निकट भी चेकिंग अभियान चलाया गया.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (ओवर लोड) के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई. साथ ही, बिना हेलमेट 3279, बिना सीट बेल्ट 156, विपरीत दिशा 367, तीन सवारी 58, मोबाइल फोन का प्रयोग 31, बिना डीएल 58, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 73, रेड लाइट का उल्लंघन 84, नो पार्किंग 509 और अन्य 333 चालान काटे गए.

साथ ही, ग्रैप के अंतर्गत (बीएस-3 और बीएस-4 के पेट्रोल वाले वाहनों के विरुद्ध) कार्रवाई करते हुए, ध्वनि प्रदूषण 29, वायु प्रदूषण 59, बीएस-3 और बीएस-4 209 यानी 5253 कुल ई-चालान काटे गए. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 23 वाहनों को सीज किया गया.

Watch: नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, टूरिस्ट से भरी टैक्सी खाई में गिरी, कई लोगों की मौत की आशंका

Trending news