Tiger Attack: बेवजह हॉर्न बजाना हो सकता है जानलेवा, कार सवारों के पीछे भागा बाघ, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1272580

Tiger Attack: बेवजह हॉर्न बजाना हो सकता है जानलेवा, कार सवारों के पीछे भागा बाघ, वीडियो वायरल

आमतौर पर हम चिड़ियाघर, सफारी पार्क या टाइगर रिजर्व ( Tiger Reserve ) में जाते हैं तो जंगली जानवर ( Wild Animal ) दिखना बड़ी आम बात है, लेकिन तब क्या हो जब वह जानवर आपके पीछे ही पड़ जाए.

Tiger Attack: बेवजह हॉर्न बजाना हो सकता है जानलेवा, कार सवारों के पीछे भागा बाघ, वीडियो वायरल

मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: आमतौर पर हम चिड़ियाघर, सफारी पार्क या टाइगर रिजर्व ( Tiger Reserve ) में जाते हैं तो जंगली जानवर ( Wild Animal ) दिखना बड़ी आम बात है, लेकिन तब क्या हो जब वह जानवर आपके पीछे ही पड़ जाए. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्से से लाल बाघ अपना शिकार करने के लिए कार के पीछे दौड़ रहा है. कार सवार लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वीडियो पीलीभीत का बताया जा रहा है.

Dragon Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें ड्रैगन की मूर्ति, डरकर भाग जाएंगी सारी मुसीबतें

पीलीभीत के माधोटांडा रोड का बताया जा रहा ये वीडियो
आपको बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र समाप्त हो चुका है. बावजूद इसके एक बाघ का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बाघ कार सवार लोगों पर गुर्राते हुए उनके पीछे दौड़ रहा है. हालांकि, कार सवार अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. यह वीडियो पीलीभीत के माधोटांडा रोड का बताया जा रहा है. बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खटीमा रोड पर आए दिन बाघ चहलकदमी करते नजर आ जाते हैं. हालांकि, थोड़ी सी असावधानी बरतने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Balakot Air Strike: भारत के शौर्य और पराक्रम के गवाह हैं Ramnath Kovind...हमेशा देश रखेगा याद!

बाघ को देखकर बेवजह हॉर्न बजाना पड़ा भारी, बाघ ने दौड़ाया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ जंगल के रास्ते धीरे-धीरे गुजर रहा था. सड़क मार्ग से गुजरते वक्त कार सवार ने बेवजह हॉर्न मारना शुरू किया. फिर क्या था, कार सवार लोगों की घिघ्गी बंध गई. उन्होंने अपनी कार को स्पीड के साथ आगे बढ़ा लिया. इस दौरान बाघ कार सवारों के पीछे काफी दूर तक बाघ दौड़ता रहा, लेकिन कार की स्पीड ज्यादा होने के बाद कुछ दूर जाकर वह रुक गया.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news