Prayagraj: स्कूल टीचर की बेटी के SDM बनने का सफर, जानिए प्रयागराज की बेटी प्राजकता त्रिपाठी की सफलता की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1643806

Prayagraj: स्कूल टीचर की बेटी के SDM बनने का सफर, जानिए प्रयागराज की बेटी प्राजकता त्रिपाठी की सफलता की कहानी

Prayagraj News: बीते शुक्रवार को UP PCS 2022 का रिजल्ट कर दिया गया. परिणाम आने के बाद से 364 परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसमें आठवीं रैंक हासिल करने वाली प्राजकता का परिवार भी शामिल है. लोग प्राजकता के साथ-साथ उनके परिजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

Prayagraj: स्कूल टीचर की बेटी के SDM बनने का सफर, जानिए प्रयागराज की बेटी प्राजकता त्रिपाठी की सफलता की कहानी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मतलब यूपी पीसीएस के रिजल्ट का कैंडिडेट्स और पूरे प्रदेश बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जो शुक्रवार देर रात जारी कर दिया गया. यह परीक्षा परिणाम 364 प्रतिभागियों के जीवन में एक नई सुबह लेकर आया. उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज की रहने वाली प्राजकता त्रिपाठी ने इस एग्जाम में आठवां स्थान प्राप्त किया और उनका सिलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. यह खबर आने के बाद से प्राजकता को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. प्रयागराज समेत पूरा प्रदेश में रिजल्ट की चर्चा जोरों से हो रही है.

आपको बता दें प्राजकता त्रिपाठी पहले भी अपने माता-पिता का नाम रौशन कर चुकी है. काफी समय पहले से वे प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और सफल भी हो चुकी है. वर्तमान समय में वे भारत सरकार के गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं. प्राजकता एक शिक्षक की बेटी है, उनके पिता सुरेश चंद्र त्रिपाठी सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वहीं, प्राजकता ने बाबा राजेश्वर त्रिपाठी से आजादी की लड़ाई हिस्सा लिया था. इसके साथ ही प्राजकता के भाई आशीष त्रिपाठी पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं और बहन प्रतिभा द्विवेदी स्कूल की प्रिंसिपल हैं.

SDM बना ट्यूबवेल ऑपरेटर का बेटा, गोंडा के बेटे ने मां-बाप को दिया सफलता का श्रेय

प्राजकता की शुरुआती शिक्षा प्रयागराज में ही हुई. पिता स्कूल टीचर थे इसलिए वे पढ़ाई में काफी अच्छी थी. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास के गोलडन जुबली स्कूल से की. इसके बाद सीएमपी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन में बीएससी किया. पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से किया और अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. सिविल सर्विस में रुझान होने के कारण उन्होंने प्रशानसनिक परीक्षाओं की तैयारी की और सफलता भी हासिल की.दरअसल, यूपी पीसीएस के रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी थी. इस बार यह परीक्षा 383 पदों पर कराई गई थी, जिसमें 364 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की. शुक्रवार को रिजल्ट आते ही 364 परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल

 

Trending news