President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू, लखनऊ पहुंची मत पेटिका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1256604

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू, लखनऊ पहुंची मत पेटिका

राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इसको लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दल राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू, लखनऊ पहुंची मत पेटिका

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इसको लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दल राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. बता दें कि मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मत पेटियां और अन्य सामग्री यूपी विधान भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंच गईं हैं.

राष्ट्रपति पद के लिए यह हैं उम्मीदवार
आपको बता दें कि एनडीए की ओर से द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, विपक्ष के प्रत्याशी के तौर पर यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) हैं. आगामी 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके बाद 21 जुलाई को मतगणना होगी.

Santan Prapti Vastu Tips: अगर दो से तीन माह में ही हो रहा गर्भपात, तो करें अपने आशियाने में ये बदलाव                     

लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची थी मत पेटियां
आपको बता दें कि यह मत पेटियां समेत अन्य सामग्री मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार एवं चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में राज्य के अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई हैं. बता दें कि यह मत पेटियां व अन्य सामग्री 12 जुलाई, 2022 की शाम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी.

राज्यसभा के महासचिव रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव पी. सी. मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव एवं अजीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव, विधान सभा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

घर के आस-पास हैं ये पेड़-पौधे, तो हो जाएं सावधान, बढ़ा सकते हैं आपकी मुसीबतें

तिलक हॉल में बनाया गया मतदेय स्थल
राष्ट्रपति निर्वाचन-2022 के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय स्थित तिलक हॉल में मतदेय स्थल बनाया गया है. इसके अलावा मतदाताओं के पहचान और स्लिप वितरण हेतु विधान भवन के कक्ष संख्या 80 को चिन्हित किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news