RR vs CSK Head To Head: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी सीएसके, देखें हेड टू हेड आंकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1670282

RR vs CSK Head To Head: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी सीएसके, देखें हेड टू हेड आंकड़े

RR vs CSK Head To Head: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स इस सीजन दोबारा मैदान पर होंगे. पहले मैच में जहां बाजी RR के हाथ लगी थी. वहीं सीएसके आज के मैच को जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 

RR vs CSK Head To Head: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी सीएसके, देखें हेड टू हेड आंकड़े

RR vs CSK Head To Head: आईपीएल के 16वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स  और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. सीएसके 7 मैच में 5 जीत के साथ टेबल में टॉप पर है वहीं RR  ने इतने ही मैच में चार जीत के साथ 8 अंक हैं और अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. आज के मैच को जीतकर सीएसके की निगाहे अपनी स्थिति मजबूत करने की होंगी. वहीं राजस्थान भी मैच जीतकर 2 अंक हासिल करना चाहेगी. 

आज के मैच की डिटेल
वेन्यू - सवाई मानसिंह स्टेडियम
समय - शाम 7.30 बजे
ब्राडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप

IPL 2023 में सीएसके का अब तक ऐसा रिकॉर्ड 
पहला मैच - गुजरात टाइटंस - 5 विकेट से हार
दूसरा मैच - लखनऊ सुपरजायंट्स - 12 रनों से जीत
तीसरा मैच - मुंबई इंडियंस - 7 विकेट से जीत
चौथा मैच - राजस्थान रॉयल्स - 3 रनों से जीत 
पांचवां मैच - आरसीबी - 8 रनों से जीत
छठवां मैच - सनराइजर्स हैदराबाद - 7 विकेट से जीत 
सातवां मैच - कोलकाता नाइटराइडर्स - 49 रनों से जीत 

IPL 2023 में सीएसके का अब तक ऐसा रिकॉर्ड 
पहला मैच - सनराइजर्स हैदराबाद - 72 रनों से जीत
दूसरा मैच - पंजाब किंग्स- 5 रनों से हार 
तीसरा मैच -  दिल्ली कैपिटल्स - 57 रनों से जीत 
चौथा मैच - चेन्नई सुपरकिंग्स 3 रनों से जीत 
पांचवां मैच - गुजरात टाइटंस-  3 विकेट से जीत 
छठवां मैच - लखनऊ सुपरजायंट्स - 10 रनों से हार
सातवां मैच - आरसीबी - 7 रनों से हार 

इस सीजन CSK-RR की हो चुकी है भिड़ंत 
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत  इस सीजन एक बार हो चुकी है. जहां हाईवोल्टेज मुकाबले में बाजी राजस्थान के हाथ लगी थी. एम ए चिदंबरम चेन्नई स्टेडियम में हुए मैच में राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सीएसके 172 रन ही बना सकी थी. 

अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड 
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत 27 बार हो चुकी है. जहां सीएसके ने 15 मैच में बाजी मारी है जबकि 12 मैच राजस्थान रॉयल्स के खाते में गए हैं. 

 

Trending news