Saharanpur News: खेत में पति-पत्नी को अकेले देख दबंगों ने बनाया वीडियो, वायरल होने पर पुलिस ने लिया यह एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1758074

Saharanpur News: खेत में पति-पत्नी को अकेले देख दबंगों ने बनाया वीडियो, वायरल होने पर पुलिस ने लिया यह एक्शन

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में खेत में पति-पत्नी (Husband-Wife) को अकेला देखकर उनके साथ बद्तमीजी (Molestation) शुरू कर दी. साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामला में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

 

 

Molestation (File Photo)

नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक मामला सामने आया है. यहां एक खेत में पति-पत्नी (Husband-Wife) के अकेले मिल जाने पर कुछ लड़कों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं दंपति को पकड़ कर जबरन उनका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना से दोनों परिवारों में नाराजगी है. दंपति के परिजनों ने दोषी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला 
दरअसल यह पूरा मामला तीतरों थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है यहां के धनवा गांव में कुछ दिन पहले रात के समय एक दंपति को खेत में बैठे हुए कुछ लड़कों ने पकड़ लिया और उनसे बद्तमीजी करनी शुरू कर दी. लड़कों ने इसका वीडियो भी बनाया जिसमें युवती को लड़के जबरन पकड़े दिखाई दे रहे हैं. दंपति दुहाई देते रहे कि वह शादीशुदा है उन्हें छोड़ दें, लेकिन लड़के नहीं माने. इतना ही नहीं इसके बाद युवकों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Sitapur: दवाई लेने जा रही महिला बच्ची समेत घाघरा नदी में कूदी, गांव वालों ने बचाई बेटी की जान

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

लड़की के परिजनों ने लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उस दिन उनका दमाद घर से नाराज हो कर चला गया था, जिसे मनाने के लिए उनकी बेटी और उसके चचेरे और ताऊ के लड़के भी साथ गए थे. इस दौरान इन लड़कों ने जबरन उनकी बेटी और दामाद का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे उनकी बदनामी हो रही है. इतना ही नहीं उनकी बेटी और दामाद के रिश्तो में भी दखल पढ़ रहा है. उन्होंने वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.एसएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तीतरों थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि जो इस वीडियो को देखकर टिप्पणी कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news