Sambhal: घोड़ी चढ़े दूल्हे के गले से लुटेरों ने उड़ा दी नोटों की माला, संभल में बिन बुलाए मेहमानों ने लूटपाट को दिया अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1751625

Sambhal: घोड़ी चढ़े दूल्हे के गले से लुटेरों ने उड़ा दी नोटों की माला, संभल में बिन बुलाए मेहमानों ने लूटपाट को दिया अंजाम

Sambhal News: यूपी के संभल में कुछ लोगों ने चढ़ती बारात (Baarat) पर हमला बोल दिया और दूल्हे (Groom) के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से बारात में सनसी फैल गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Sambhal Police Photo

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बारात (Baarat) में दूल्हे (Groom) से लूटपाट का मामला सामने आया है. आरोप है कि विशेष समुदाय के युवकों ने गांव में चढ़ रही बारात में दूल्हे पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने दूल्हे के गले में पड़ा नोटों का हार लूट लिया. सरेआम इस वारदात से बारात में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में बारात चढ़वाई गई. पुलिस ने लूटपाट के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र का है. बीते शुक्रवार को यहां के वराही गांव रहने वाले हिंदू दलित कल्लू की बेटी की शादी थी. बारात रामपुर जिले की शाहबाद तहसील के गांव नईम गंज से आई थी. लगभग चार बजे बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बारात चढ़ाई जा रही थी. बाराती जमकर डांस कर रहे थे. इसी बीच दूल्हे की बग्गी में कुछ खराबी आ गई. आरोप है कि दूल्हा जब दूसरी बग्गी में बैठने जा रहा था कि तभी विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने दूल्हे सोनू पर हमला बोल दिया और उसके गले में पड़ा 22 हजार के नोटों का हार लूटकर फरार हो गए. 

पुलिस की मौजूदगी में चढ़ी बारात
इस घटना बारात में सैन फैल गई. इसके बारात भी रोक दी गई. सूचना मिलते ही एसडीएम सुनील त्रिवेदी और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस फोर्स की सुरक्षा में बारात चढ़वा कर शादी की रस्में संपन्न कराई गई. दुल्हे ने विशेष समुदाय के आरोपी युवकों पर 22 हजार के नोटों का हार, गले में पहनी सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी लूटे जाने का आरोप लगाया है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

Lucknow: जहां जाने में छूट जाते हैं लोगों के पसीने वहां पहुंची यह राइडर गर्ल, जानें लखनऊ की 'बुलेट रानी' की कहानी

एटा में खाई में गिरी बारातियों से भरी स्विफ्ट कार

एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के पटियाली रोड पर बारातियों से भरी स्विफ्ट कार शनिवार सुबह 4 बजे खाई में गिर गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस हादसे में दूल्हे की बहन की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारात दुल्हन की विदा करा कर कासगंज लौट रही थी.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news