Ayodhya News: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. इस मुठभेड़ में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस एनकाउंटर में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है.
Trending Photos
सत्य प्रकाश/अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल (Saryu Express Women Constable Attack) पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उत्तर प्रदेश एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों से मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी मारा गया जबकि उसके दो साथी घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है.
महिला सिपाही पर हमले का मामला
बदमाश अनीस एनकाउंटर में ढेर
मुठभेड़ में 2 बदमाश भी हुए घायल
आरोपी पर घोषित था 1 लाख का इनाम
सरयू एक्सप्रेस में घायल मिली थी महिला सिपाही#anis #encounter @igrangeayodhya @Akanksha_rjt @vishals12517801 pic.twitter.com/jXQkQfk9lu— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 22, 2023
पूरा कलंदर और इनायतनगर में हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक अयोध्या के पूरा कलंदर में महिला कांस्टबेल पर हमले के मुख्य आरोपी अनीस से मुठभेड़ हुई. पुलिस को देखकर अनीस ने भागने की कोशिश की. इसमें अनीस मारा गया. इस मुठभेड़ में एसओ पूरा कलंदर क्रॉस फायरिंग में घायल हुए हैं. अनीस के दो अन्य साथी अयोध्या के इनायतनगर से मुठभेड़ में घायल हुए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू है. दोनों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महिला सिपाही पर जुल्म को लेकर आधी रात जागा हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस ने पूछे अहम सवाल
बताया जा रहा है पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अनीस सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने रहा था. महिला कांस्टेबल ने इसका विरोध किया, मगर वह नहीं माना. महिला पुलिसकर्मी ने बदमाश को पटक दिया. इसके बाद अनीस ने आजाद और विशंभर दयाल के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया. तीनों बदमाशों ने महिला कांस्टेबल का सिर ट्रेन की खिड़की में मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. अयोध्या से पहले ट्रेन हुई धीमी तो तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
एक हफ्ते में दूसरा एनकाउंटर
आपको बता दें एक हफ्ते में यह दूसरा एनकाउंटर है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीते दिनों पुलिस ने डकैती और हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया था. मंगलवार सुबह चार बजे पुलिस ने आरोपी शहबाज को पकड़ा था. शाम सात बजे कोर्ट ले जाते समय आरोपी ने दारोगा की बंदूक छीन कर भागने की कोशिश की. आरोपी ने फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया.
सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के गुनहगार का बुरा अंजाम, मुठभेड़ में मारा गया 'शैतान'