Shahjahanpur News: छोटे को बचाने आए बड़े भाई की भी मौत, शाहजहांपुर के परिवार में सगे भाइयों की मौत से पसरा मातम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1773033

Shahjahanpur News: छोटे को बचाने आए बड़े भाई की भी मौत, शाहजहांपुर के परिवार में सगे भाइयों की मौत से पसरा मातम

Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक परिवार में मातम पसरा हुआ है. यहां करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों (Two Brothers) की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बच्चों की उम्र चार और छह साल बताई जा रही है. इलाके में जिसने भी इस घटना के बारे में सुना दंग रह गया. 

Shahjahanpur Two Brother death Photo

शिवकुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. इस घटना के बार में जिसने भी सुना दंग रह गया. यहां दो सगे भाइयों की बिजली के करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले बच्चों की उम्र 6 साल और 4 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है छोटा भाई खेलते-खेलते बिजली के करंट की चपेट में आ गया. छोटे भाई को बचाने आया दूसरा भाई की करंट की चपेट में आ गया. फिलहाल, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

जलालाबाद थाना क्षेत्र का मामला 
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां के याकूबपुर इलाके के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के दो बेटों की करंट लगने से मौत हो गई. उनका 6 साल का बेटा आयान और 4 साल का बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहे थे. इसी बीच 4 साल के अरमान ने खेलते-खेलते खंबे के सपोर्ट के लिए बांधे गए तार को पकड़ लिया. तार में करंट था जिसकी वजह से वह उसमें चिपक गया. भाई को करंट की चपेट में आता देख जब 6 साल के आयान ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया.

Aligarh News: अलीगढ़ में बारिश हुई जानलेवा, मकान गिरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

परिवार में मचा कोहराम

इसके बाद दोनों भाइयों के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया. आनन-फानन में जब परिजन घर से बाहर आए तो बाहर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने जब तक दोनों बच्चों को तार से अलग किया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दो सगे मासूम भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news