शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'भेपर बड़ा जानी हेपर' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, माही श्रीवास्तव का ब्लैक ड्रेस में दिखा देसी अंदाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1355930

शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'भेपर बड़ा जानी हेपर' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, माही श्रीवास्तव का ब्लैक ड्रेस में दिखा देसी अंदाज

New Bhojpuri Song: शिल्पी राज (Shilpi Raj) और माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) का भोजपुरी सॉन्ग "भेपर बड़ा जानी हेपर" इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जुगलबंदी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

 

शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'भेपर बड़ा जानी हेपर' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, माही श्रीवास्तव का ब्लैक ड्रेस में दिखा देसी अंदाज

New Bhojpuri Song: भोजपुरी की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shili Raj) और भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) का एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) रिलीज हुआ है. जिसमें उनके साथ सिंगर बलवीर सिंह ने अपनी आवाज से गाने में चार चांद लगाए हैं. शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जुगलबंदी हमेशा से लोगों को खूब पसंद आई है. यह गाना 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' पर रिलीज हुआ है.

माही श्रीवास्तव के नये भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) का नाम 'भेपर बारा जानी हेपर' (Bhepar Bara Jani Hepar) रखा गया है. शिल्पी राज और बलवीर सिंह के इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपने को-स्टार गोल्डी जायसवाल के साथ मिलकर अपनी हसीन अदाओं का जादू चलाया है. भोजपुरी अदाकारा माही श्रीवास्तव और मशहूर सिंगर शिल्पी राज जब भी एक साथ नजर आती हैं तो ऑडियंस खुशी से झूम उठती है. 

इस गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शिल्पी राज और बलवीर के इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है. विदेशी सरजमीं पर भोजपुरी तड़का लगता देख फैंस माही श्रीवास्तव के कायल हो चुके हैं. माही का ये गाना आप 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' पर सुन सकते. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ शिल्पी राज ने अपना हर दूसरा गाना दुबई में ही शूट किया हैं. माही श्रीवास्तव का देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. माही श्रीवास्तव ने इस गाने में काले रंग लिबास पहना हुआ है. 

शिल्पी राज का हर दूसरा गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचाए नजर आता है. माही श्रीवास्तव के लगाए तड़के ने इस गाने को और भी ज्यादा हिट करवा दिया है. सिंगर शिल्पी राज और बलवीर सिंह के इस गाने के निर्माता रत्नाकर हैं, वही इसके  लिरिक्स मुन्ना मतलबी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. गाने को बेहद ही खूबसूरती के साथ निर्देशक भोजपुरी ने फिल्माया है. कोरियोग्राफी गोल्डी और बॉबी ने की है.

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/ri_li9x41oU" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

Trending news