Bolbum Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया सावन स्पेशल सॉन्ग 'ए शिव शंकर दुल्हा' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1275827

Bolbum Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया सावन स्पेशल सॉन्ग 'ए शिव शंकर दुल्हा' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल

Sawan Special Bhojpuri Song 2022:सावन का महीना चल रहा है. शिल्पी राज का नया भोजपुरी सावन स्पेशल बोलबम सॉन्ग 2022 'ए शिव शंकर दुल्हा' रिलीज हो गया है. 'ए शिव शंकर दुल्हा' रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. 

Bolbum Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया सावन स्पेशल सॉन्ग 'ए शिव शंकर दुल्हा' इंटरनेट पर मचा रहा धमाल

Shilpi Raj New Sawan Special Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 2022 (Sawan Special Bhojpuri Song 2022) 'ए शिव शंकर दुल्हा' (Ae Shiv Shankar Dulha) रिलीज हो गया है. शिल्पी राज का भोजपुरी बोलबम सॉन्ग (Shilpi Raj Bolbam Song) इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही हजारों लोग देख चुके हैं. ए शिव शंकर दुल्हा गाने को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

'ए शिव शंकर दुल्हा' गाने की लिरिक्स को विजय चौहान ने लिखा है 
शिल्पी राज के भोजपुरी गाने का फैंस का बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस की डिमांड को देखते हुए शिल्पी राज भी नए-नए बोलबम सॉन्ग रिलीज करती रहती है. इसी कड़ी में शिल्पी राज का नया बोलबम सॉन्ग 2022 'ए शिव शंकर दुल्हा' आउट हो गया है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी नजर आ रही हैं. इस गाने में बाबा भोलेनाथ को दुल्हा के रूप में दिखाया गया है. इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है, जबकि लिरिक्स विजय चौहान ने लिखा है.आर्य शर्मा के निर्देशन में यह गाना बना है. 

यहां देखें शिल्पी राज का नया बोलबम सॉन्ग 'ए शिव शंकर दुल्हा' 

'गेरुआ ओढ़निया' मचा रहा धमाल 
पवन सिंह और शिल्पी राज का बाबा धाम भोजपुरी सॉन्ग 'गेरुआ ओढ़निया' (Geruaa Odhaniya) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 'गेरुआ ओढ़निया' गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं. पांच दिन पहले पवन सिंह  ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को पांच मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अभी भी 'गेरुआ ओढ़निया' गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं.'गेरुआ ओढ़निया गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. 

WATCH:ताल मूवी के गाने पर एयरहोस्टेस ने किया कातिलाना डांस, वीडियो मचा रहा तहलका

Trending news