यूपी में ही तैयार होगा इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा, यूपी सरकार ने दिग्गज कंपनी से मिलाया हाथ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1873226

यूपी में ही तैयार होगा इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा, यूपी सरकार ने दिग्गज कंपनी से मिलाया हाथ

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिग्गज कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसके तहत अब यूपी में ही इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा तैयार होगा. प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. 

Ashok Leyland Truck (File Photo)

अजीत सिंह/लखनऊ: वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस निर्माण की इकाई लगाएगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अशोक लीलैंड और यूपी सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. यह आश्चर्य का विषय का था कि 25-30 करोड़ की विशाल आबादी, देश की सबसे बड़े युवा पूंजी वाले राज्य में अब तक अशोक लीलैंड की उपस्थिति नहीं हो सकी थी.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर निवेशक को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. छह वर्ष पहले तक जो औद्योगिक समूह यहां आने से परहेज करते थे, आज यहां आने के बाद अपने संस्थान का विस्तार कर रहे हैं. अशोक लीलैंड का उत्तर प्रदेश में निवेश का निर्णय समयानुकूल है और पूरे हिंदुजा ग्रुप को इसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अशोक लीलैंड का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप है, जहां देश पारंपरिक ईंधन विकल्पों पर निर्भरता कम करने के लिए संकल्पित है. 

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए काम कर रही सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार नेट जीरो मिशन के अनुरूप निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्सुक है. स्वच्छ सार्वजनिक और माल परिवहन के माध्यम से उत्सर्जन को कम करना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और परिचालन की दिशा में लगातार काम कर रही है. हमने इस संबंध ने राज्य की नीति भी जारी की है. आज सर्वाधिक ईवी उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हैं. अब हम अधिकाधिक चार्जिंग स्टेशनों को विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. यूपीएसआरटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल कर रहे हैं. 

अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि हम इस वर्ष अशोक लीलैंड की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. राज्य में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना इसे आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है. आज उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक माहौल उद्योगों के विकास के अनुकूल है और कंपनी इसका पूरा लाभ उठाने को तत्पर है.

36 दिनों में पूरी हुई प्रक्रिया
धीरज हिंदुजा ने कहा कि हमने पहली बार इसी साल 10 अगस्त को यूपी में निवेश के लिए बातचीत की थी. महज 36 दिन के भीतर सब कुछ तय हो गया. मुख्यमंत्री की इस टीम की तरह ही और राज्यों में अगर काम हो तो उद्योग जगत का परिदृश्य बदल जाएगा. धीरज हिंदुजा ने त्वरित निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश 'डायनेमिक स्टेट' बन गया है. उन्होंने कहा कि यूपी की यह नवीन इकाई आगामी 18 माह में प्रारंभ हो जाएगी. चरणबद्ध रूप से यहां ई-मोबिलिटी के विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हम आने वाले वर्षों में कंपनी डीजल बसों और वाणिज्यिक वाहनों के अपने पूरे बेड़े को इलेक्ट्रिक और अन्य वैकल्पिक ईंधन में बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि अशोक लीलैंड उत्तर प्रदेश में इकाई स्थापित करने का निर्णय कंपनी की ताकत को और बढ़ाएगा. यह हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अतिरिक्त अवसर पैदा करेगा. इससे हमें अपने कार्यबल के कौशल को बढ़ाने और क्षेत्र की समग्र अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी सहायता मिलेगी.

​विश्वकर्मा दिवस पर बढ़ई, पलंबर और मिस्त्रियों की होगी चांदी, बैंक एक दिन में बाटेंगे 30 हजार करोड़ के लोन

एमओयू के तहत अशोक लीलैंड उत्तर प्रदेश में ई-मोबिलिटी पर केंद्रित एक एकीकृत वाणिज्यिक वाहन बस संयंत्र स्थापित करेगा, जो राज्य में अशोक लीलैंड का पहला संयंत्र होगा. साझेदारी के तहत, अशोक लीलैंड मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगा.इसमें वर्तमान में उपलब्ध ईंधन के साथ-साथ उभरते वैकल्पिक ईंधन द्वारा संचालित अन्य वाहनों को भी असेंबल करने की सुविधा होगी. एमओयू पर उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह और अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ शेनु अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए.

Trending news