Cold Wave Alert in UP: यूपी के मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी की चेतावनी, अगले हफ्ते का अलर्ट जरूर जान लें घर से निकलने के पहले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1525783

Cold Wave Alert in UP: यूपी के मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी की चेतावनी, अगले हफ्ते का अलर्ट जरूर जान लें घर से निकलने के पहले

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी यूपी समेत कई राज्‍यों में ठंड का पीक आना बाकी. अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें. 

Cold Wave Alert in UP: यूपी के मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी की चेतावनी, अगले हफ्ते का अलर्ट जरूर जान लें घर से निकलने के पहले

Cold Wave Alert in Up, Uttar pradesh weather updates: पूरा यूपी भीषण ठंड झेल रहा है. अगर अगले कुछ दिनों में उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल जाए तो आश्‍चर्य मत करिएगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले हफ्ते ठंड अपने पीक पर हो सकता है. यूपी समेत कई राज्‍यों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से सर्दी का नया दौर शुरू हो सकता है. 

अगले हफ्ते पीक में रहेगी ठंडी 
लाइव वेदर इंडिया के संस्थापक और वेदरमैन के नाम से मशहूर नवदीप दहिया ने यह चिंता जाहिर की है. उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि अगले सप्‍ताह 14 से 19 जनवरी तक तापमान शून्‍य से भी नीचे माइनस में दर्ज किया गया सकता है. इस दौरान ठंड अपने पीक पर रहने की संभावना है. 

अगले 2 दिनों में मौसम में बदलाव संभव 
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इससे सटे इलाकों में शनिवार से शीतलहर की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, 2 दिनों बाद यानी 14 जनवरी से तापमान में बदलाव की संभावना जताई है. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कुल मिलाकर 2023 की जनवरी ऐतिहासिक रूप से सर्द हो सकती है. 

माइनस में जा सकता है तापमान 
मौसम वैज्ञानिक दहिया ने बताया कि मैंने अपने कॅरियर में अब तक ऐसा नहीं देखा, मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री से 2 डिग्री के बीच रह सकता है. इससे अलग IMD के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में इस हफ्ते बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कई हफ्तों में जिस तरह की सर्दी पड़ रही थी, बारिश के बाद उत्तर भारत के लोगों को ठंड से अस्थायी राहत मिल सकती है.

WATCH: लोहड़ी पर करेंगे ये उपाय तो धन-धान्य से भरा रहेगा घर-परिवार

Trending news