Uttarakhand:29 दिसंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, ओलंपिक के लिए तैयार होंगे एथलीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1502338

Uttarakhand:29 दिसंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, ओलंपिक के लिए तैयार होंगे एथलीट

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेल और फिर राष्ट्रमंडल तथा ओलंपिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसमें 75 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Uttarakhand:29 दिसंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, ओलंपिक के लिए तैयार होंगे एथलीट

कुलदीप नेगी/देहरादून : प्रदेश में आगामी 29 दिसम्बर को राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा. यह रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होगा.राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ यह खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित होने जा रहा है. इस महाकुंभ में लगभग तीन लाख 75 हजार प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक हिस्सा लिया है.

राष्ट्रीय खेलों पर नजर
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम आने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करें. आज हमारे राज्य से बड़ी संख्या में प्रतिभावान खिलाड़ी कई खेलों में शिरकत करने के साथ देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें 38वे राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करें. 

यह भी पढ़ें: UP में शीत लहर के बीच कब बंद होंगे स्कूल, हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच 6 राज्यों 15 दिन का अवकाश
जनपद स्तर तक होंगे आयोजन
खेल महाकुम्भ 2022 के अन्तर्गत न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद स्तर पर अण्डर-14, अण्डर- 17. अण्डर-21 बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैण्डबाल, बास्केटबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, योगा एवं मलखम्ब खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किये जाने के साथ जनपद स्तर पर सीधे 17-21 आयुवर्ग में पैन्टॉथलॉन (दौड़, लम्बीकूद, ऊंचीकूद, चिनअप / रस्सी कूद, बाल थ्रो) एवं राज्य स्तर पर सीधे दिव्यांगजन की एथलेटिक्स व बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

IQ Level: आपका बच्चा बुद्धिमान है या बुद्धू ? आईक्यू लेवल बताता है सब कुछ, जानें कैसे

Trending news