यूपी में वाहनों के अवैध संचालन के खिलाफ सीएम योगी सख्त, इन लोगों पर होगा एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1741697

यूपी में वाहनों के अवैध संचालन के खिलाफ सीएम योगी सख्त, इन लोगों पर होगा एक्शन

Lucknow News: यूपी में वाहनों के अवैध संचालन के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुआ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. आइए बताते हैं अब किन लोगों पर एक्शन लिया जा सकता है. 

Without HSRP Vehicle (File Photo)

अजीत सिंह/लखनऊ: यूपी में बिना फिटनेस परमिट, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) या गलत नंबर प्लेट तथा बिना टैक्स भरे सड़क पर दौड़ रहे माल वाहनों के खिलाफ अब सख्ती से निपटने की तैयारी है. योगी सरकार ने राजस्व की हानि के लिए जिम्मेदार ऐसे माल वाहनों की गहन जांच कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. इनमें लोडेड के साथ-साथ अनलोडेड वाहन भी शामिल होंगे. परिवहन मुख्यालय को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ऐसे वाहनों की चेकिंग न होने के कारण सरकार को राजस्व की हानि झेलनी पड़ती है.

अनलोडेड वाहनों की भी होगी जांच
परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय उप संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे माल वाहनों को भी चेक किया जाए, जिनमें किसी भी प्रकार का लदान न हो. उन्होंने कहा कि वर्तमान में माल वाहनों में क्षमता से अधिक भार लादने वाले यानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में अनलोडेड वाहनों की चेकिंग को भी शामिल किया जाएगा. परिवहन आयुक्त ने कहा कि अभियान में ऐसे वाहनों की फिटनेस परमिट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट या गलत नम्बर प्लेट तथा टैक्स आदि की जांच की जाएगी.

ओवरलोडिंग रोकने को चलाया जा रहा अभियान
परिवहन आयुक्त ने बताया कि सीएम योगी की मंशानुसार ओवरलोड माल वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. प्रवर्तन टीमें लगातार ऐसे वाहनों की चेकिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि स्पष्ट निर्देश हैं कि ओवरलोडिंग को हर हाल में रोका जाए. साथ ही ऐसे वाहनों की भी जांच की जाए जो बिना एचएसआरपी के चल रहे हैं या फिर गलत नम्बर प्लेट लगाकर या नम्बर प्लेट छुपाकर चल रहे हैं.

यूपी में मात्र 100 रुपये में जुड़वा सकेंगे कटा हुआ बिजली कनेक्शन, योगी सरकार का तोहफा

निरस्त हो सकता है परमिट
परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस प्रकार के संचालन से राजस्व की हानि एवं अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. ऐसी गतिविधियों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. बार-बार ऐसी गतिविधियों में संलिप्त वाहनों का परमिट भी निरस्त किया जा सकता है.

Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल

 

Trending news