Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 17 हजार यात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1581754

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 17 हजार यात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अब तक 17 हजार तीर्थयात्री इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है. पुष्कर सिंह धामी सरकार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी है.

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 17 हजार यात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. अब तक 17 हजार तीर्थयात्री इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है. पुष्कर सिंह धामी सरकार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी है. गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद दूसरी बार इस यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे है. इस साल भारी संख्या में श्रद्धालुओं के इस यात्रा में पहुंचने की उम्मीद है.  

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि चार धाम यात्रा अप्रैल माह में शुरू हो रही है. इस यात्रा को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. उत्तरकाशी पर्यटन विभाग का कहना है कि यह दूसरा वर्ष है जब यात्रियों का चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. तीर्थयात्री उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए चारधाम यात्रियों को अपना नाम, पता ,आधार नंबर ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट पर भरना होगा. इसके बाद एसएमएस के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको भेज दिया जाएगा, साथ ही आप वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक 17 हजार यात्री चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

चार धाम यात्रा को लेकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. और हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार से पिछले वर्ष चार धाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रही है इस वर्ष भी यात्रा अच्छी चलेगी. चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी कमियां अभी शेष हैं, उन कमियों को पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को मुख्यमंत्री ने दिए हैं. साथ ही हमारी होटल एसोसिएशन के लोगों से भी एक बैठक हुई है, बैठक में बिंदुओं को चिन्हित कर कार्य करने के निर्देश विभागों को जारी किये गए है.

 

Trending news