वाराणसी : फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया नौका विहार, तो PM मोदी बने गाइड, बताया गंगा घाटों महत्व
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand379836

वाराणसी : फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया नौका विहार, तो PM मोदी बने गाइड, बताया गंगा घाटों महत्व

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को एक गाइड की तरह गंगा घाटों के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बारे में बताया.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने आज पीएम मोदी के साथ वाराणसी का दौरा किया

वाराणसी : चार दिने भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी का दौरा किया. दोनों नेताओं का वाराणसी में भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने इमैनुएल मैक्रों के साथ गंगा में नौका विहार किया और उन्हें गंगा के ऐतिहासिक 12 घाटों के बारे में बताया. इन घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

  1. फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम के साथ किया नौका विहार
  2. पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को दिखाए गंगा घाट
  3. नेताओं के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी वाराणसी

गंगा घाटों पर भारतीय संस्कृति की झलक
सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वाराणसी पहुंचे, जहां उनका राजशाही तरीके से स्वागत किया. इसके बाद वे कुछ ही देर में मिर्जापुर पहुंचे. मिर्जापुर में उन्होंने सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया. यहां के बाद दोनों नेता गंगा घाट गए. यहां पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका स्वागत किया. इसके बाद तीनों नेता एक विशेष नाव में सवार हुए और नौका विहार का आनंद लिया. 

गाइड बने पीएम मोदी
नौका विहार के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति को वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों के दर्शन कराए गए. प्रधानमंत्री ने खुद इन घाटों के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति को जानकारी दी. इन घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारतीय संस्कृतिक की झलक पेश की गई. नौका विहार के दौरान प्रधानमंत्री एक गाइड की भूमिका में नजर आए. दोनों के नेताओं के अभिनंदन के लिए गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे.  

Trending news