पीएम मोदी ने वाराणसी का खूब विकास किया है- राष्ट्रपति कोविंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand383733

पीएम मोदी ने वाराणसी का खूब विकास किया है- राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाद कोविंद वाराणसी पहुंचे. दीन दयाल संकुल में उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वाराणसी का विकास देख कर मैं काफी खुश हूं. 

वाराणसी में NHAI की परियोजनाओं का शिलान्यास करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. (फोटो साभार @Doordarshan National)

वाराणसी: राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाद कोविंद वाराणसी पहुंचे. दीन दयाल संकुल में उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वाराणसी का विकास देख कर मैं काफी खुश हूं. आगे उन्होंने कहा, 'बतौर राष्ट्रपति बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में मेरी पहली यात्रा है. मेरे लिए यह अविस्मरणीय अनुभव है.' वाराणसी के विकास की तारीफ को लेकर उन्होंने कहा कि इस शहर के विकास में इसकी प्राचीनता और परंपरा को कायम रखा गया है. एक तरफ यहां गंगा आरती होती है, दूसरी तरफ वाराणसी में IIT जैसे संस्थान भी हैं. उन्होंने कहा कि वाराणसी स्पिरिचुएलिटी के साथ-साथ स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ रहा है.

  1. राष्ट्रपति कोविंद ने NHAI की 5 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
  2. 'नमामि गंगे' परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर काम शुरू 
  3. परंपरा और प्राचीनत के साथ हो रहा वाराणसी का विकास- राष्ट्रपति

पहली बार इस शहर ने प्रधानमंत्री दिया है- रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस शहर ने प्रदेश को कई मुख्यमंत्री दिए हैं, लेकिन पहली बार इस शहर के सांसद देश के प्रधानमंत्री बने हैं. वाराणसी के लोगों के लिए यह सम्मान की बात है. पीएम मोदी की तारीफ में उन्होंने कहा कि वे इस शहर के विकास में लगातार प्रयत्नशील रहते हैं. वाराणसी में उन्होंने NHAI की कई परियोजनाओं को शुरू किया. इन परियोजनाओं को लेकर राष्ट्रपति ने कहा कि 'नेशनल वाटरवे – वन', 'ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' और NHAI के राजमार्गों की वजह से वाराणसी उत्तर भारत के लिए पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार बन चुका है.

पढ़ें: जर्मनी के राष्ट्रपति का पीएम मोदी ने इस अंदाज में किया स्वागत

वाराणसी का तेजी से विकास हो रहा है- राष्ट्रपति
NHAI की जितनी परियोजनाओं की शुरुआत की गई है उससे आस-पास के क्षेत्र की यातायात सुविधा मजबूत और सुगम होगी. आवागमन के बेहतर साधन होने से जिंदगी आसान होगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. बता दें, नेशनल वाटरवे – वन' परियोजना के तहत वाराणसी शहर को इलाहाबाद होते हुए पश्चिम बंगाल जोड़े जाने की योजना है. हल्दिया तक यह मार्ग बनेगा जिसकी वजह से व्यापार में भारी इजाफा होगा. भारत सरकार गंगा नदी और उसके तटों पर बसे क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है. वाराणसी में 'नमामि गंगे' परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर काम शुरू हो गया है, साथ ही घाटों के सुधार का काम भी प्रगति पर है.

घाटों की सफाई के लिए वाराणसी के लोगों को बधाई- राष्ट्रपति कोविंद
वाराणसी के घाटों की बेहतर साफ-सफाई और प्रबंधन को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वाराणसी की जनता ने इस काम में सराहनीय सहयोग दिया है. जन-भागीदारी की वजह से यह संभव हो पाया है. इस नेक काम के लिए मैं वाराणसी की जनता को दिल से बधाई देता हूं.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने चखा बनारसी खाने का स्‍वाद, जानें फिर क्या कहा?

शाम 5.45 बजे वाराणसी से विदा होंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ही शाम 5.45 बजे वाराणसी से रवाना हो जाएंगे. राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल राम नाईक और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर मौजूद रहे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल राम नाईक रविवार को ही वाराणसी पहुंच चुके थे. उन्होंने NHAI की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने कौशल विकास मिशन के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के अलावा उन्होंने रिंग रोड, स्मार्ट पार्क और स्मार्ट साइकिल जैसी कई योजनाओं की भी शुरुआत की.

Trending news