नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव की एक विधवा महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट करके बलात्कार का आरोप लगाया है.
Trending Photos
नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव की एक विधवा महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट करके बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस उपाधीक्षक नगर तृतीय अवनीश कुमार ने बताया कि बरौला गांव की एक महिला ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के रहने वाले वीरेंद्र बैसोया उर्फ लाला ने उसके साथ मारपीट करके जबरन बलात्कार किया.
महिला के अनुसार वीरेंद्र उसके साथ कई सालों से बलात्कार कर रहा है.
तांत्रिक और उसके मित्र ने विधवा से किया सामूहिक बलात्कार
जब उसने विरोध किया तो उसने उसके बच्चों की हत्या करने की धमकी दी. महिला के अनुसार वह इस दौरान गर्भवती भी हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फिलहाल फरार है.