सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ मिलकर गोमती नदी की सफाई की. उन्होंने बारिश से पहले नदी की सफाई का लक्ष्य रखा है.
Trending Photos
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती नदी की सफाई की. मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और लोगों को सफाई की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि सफाई के लिए बढ़ाया गया हर नागरिक का एक कदम, पूरे देश में सफाई को नई दिशा में ले जाएगा. सीएम ने सभी लोगों को शपथ दिलाई कि सफाई को लेकर हर कोई 100 नागरिकों को शपथ दिलाएगा और अपने 100 घंटे सफाई के लिए देगा. उन्होंने इस मौके पर पौधे भी बांटे. गोमती नदी के तट पर उन्होंने फावड़ा चलाकर सफाई की. इस दौरान सीएम के साथ यूपी सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.
गोमती नदी से जलकुंभी हटाने और उसकी सफाई को प्राथमिकता देते हुए सीएम योगी ने इस अभियान का आगाज किया है. सफाई अभियान में करीब 7 हजार कर्मचारी, लखनऊ नगर निगम और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हो रही हैं.
#UttarPradesh Chief minister Yogi Adityanath begins cleanliness drive from Gomti river bank in Lucknow. Cabinet ministers, mayor, MLAs and corporators will also take part in the drive. pic.twitter.com/Lf7gQSl4NW
— ANI UP (@ANINewsUP) 24 June 2018
NGO से अपील की गई कि लोगों में इसको लेकर जागरूकत फैलाएं और सफाई अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें. इस अभियान को 8 जोन में बांट दिया गया है. बारिश से पहले गोमती नदी की सफाई का लक्ष्य रखा गया है.
आज झूलेलाल पार्क, लखनऊ में आयोजित गोमती नदी सफाई महा अभियान का शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/oaJw9W5AJN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 24 June 2018
सफाई की निगरानी खुद लखनऊ के कलेक्टर करेंगे. सीएम योगी ने सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की है.