मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री हवाईअड्डे से बुद्धा एयर के विमान को काठमांडू के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Trending Photos
वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी और काठमांडू (नेपाल) के बीच हवाई उड़ान सेवा की शुरुआत यहां हरी झंडी दिखाकर की. मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री हवाईअड्डे से बुद्धा एयर के विमान को काठमांडू के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करके इस हवाई उड़ान सेवा की शुरूआत की. यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को शाम 4.15 बजे मिलेगी. 45 सीटर विमान को खासतौर से पर्यटकों के लिए रखा गया है. इसके लिए बाकायदे पैकेज तैयार किया गया है. तीन श्रेणी के पैकेज में विमान सेवा के साथ ही नेपाल भ्रमण भी है.
वाराणसी हवाईअड्डे के निर्देशक अनिल कुमार राय ने बताया कि हवाई अड्डे से कुछ साल पहले भी नेपाल के लिए हवाई उड़ान सेवा की सुविधा दी जा रही थी. नेपाल में आए भूकंप के बाद इसे बंद करना पड़ा था. अब एक बार फिर से सेवा शुरू हो रही है. इस सेवा के शुरू होने से दोनों देशों के बीच पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा.
UP CM Yogi Adityanath flagged off air services between Varanasi and Kathmandu (Nepal) from Lal Bahadur Shastri International Airport at Babatpur this evening. pic.twitter.com/BinL6sFE2z
— ANI UP (@ANINewsUP) 29 जून 2018
मुख्यमंत्री योगी ने इससे पहले सर्किट हाउस में कई विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की.