उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुरू की मुखबिर योजना
Advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुरू की मुखबिर योजना

उत्तर प्रदेश में घटते लिंगानुपात पर असरदार ढंग से रोक लगाने के उद्देश्य से योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुखबिर योजना  की शुरूआत की, जिसके तहत बेटियों को जन्म लेने से रोकने वालों पर कडी कार्रवाई की प्रावधान है.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुखबिर योजना  की शुरूआत की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घटते लिंगानुपात पर असरदार ढंग से रोक लगाने के उद्देश्य से योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुखबिर योजना  की शुरूआत की, जिसके तहत बेटियों को जन्म लेने से रोकने वालों पर कडी कार्रवाई की प्रावधान है.

इस योजना के तहत ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं के विरद्ध कार्वाई करके उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा, जो तकनीक का दुरपयोग भ्रूण का लिंग पता करके बेटियों को जन्म लेने से रोक रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, घटता हुआ लिंगानुपात आज समाज की एक ज्वलन्त समस्या है. इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा मुखबिर योजना का शुभारम्भ किया गया है. 

घटते लिंगानुपात को रोकने के लिए जनजागरूकता व कानून की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करने तथा बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना संचालित की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लिंग परीक्षण करके बालिका भ्रूण हत्या रोकने का कार्य जन सहयोग के बिना सम्भव नहीं है. इसके लिए राज्य सरकार ने मुखबिर योजना शुरू की है. लिंग चयन एवं लिंग चयन के पश्चात विशेष लिंग की भ्रूण हत्या के अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों, केन्द्रों, संस्थाओं की गोपनीय रूप से जांच की जाए तथा ऐसे व्यक्तियों, केन्द्रों, संस्थाओं को डिक्वाय आपरेशन के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर दण्डित किया जाएगा.

योगी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से भ्रूण हत्या के सम्बन्ध में जनता से गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त की जाएगी. ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई करके उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा, जो तकनीक का दुरपयोग भ्रूण का लिंग पता करके बेटियों को जन्म लेने से रोक रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखबिर योजना में आम जनता का सहयोग प्राप्त होने से उन चिकित्सकों में भय पैदा होगा, जो बेटी के जन्म लेने से पहले ही भ्रूण हत्या करते हैं. इस योजना के कार्यान्वयन होने से घटते लिंगानुपात पर प्रभावी रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जनपदों में लिंगानुपात बहुत कम है वहां पर लघु फिल्म, लघु नाटक, गोष्ठियों आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाए.

उन्होंने कहा, राज्य सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ-साथ उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कृतसंकल्प है. कोई भी समाज बिना महिलाओं के योगदान के विकास नहीं कर सकता. इसके दृष्टिगत संख्या में आते ही प्रदेश सरकार द्वारा एण्टी रोमियो स्क्वायड जैसे कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं.

योगी ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने वाला समाज ही प्रगति कर सकता है. महिलाओं को सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से गम्भीर है. मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर महिला हेल्पलाइन के 64 बचाव वाहनों को रवाना किया तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु मुखबिर योजनाÞ का शुभारम्भ किया.

उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी समृद्ध हो सकता है, जब समाज में स्त्री और पुरष दोनों की भागीदारी सुनिश्चित हो. राज्य सरकार द्वारा लखनउ में स्थित केन्द्रीकृत काल सेण्टर के माध्यम से महिला हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है. यह एक टोल-फ्री नम्बर है, जिस पर 24 घण्टे काल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. योगी ने कहा कि कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका इससे सहायता प्राप्त कर सकती है. महिला हेल्पलाइन पर फोन करने वाली पीड़िता को काल रिसीव होते ही तत्काल आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया जाता है.

योगी ने कहा कि काल करने वाली पीड़ित महिला के सबसे नजदीक उपलब्ध जी0पी0एस0 युक्त बचाव वाहन के माध्यम से  हेल्पलाइन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सहायता प्रदान करती है. इस वैन में एक प्रशिक्षित महिला परामर्शदाता के साथ-साथ एक महिला पुलिस आरक्षी भी तैनात रहती है, जो पीड़ित महिलाओं को विषम परिस्थितियों से बचाने व परामर्श देने का कार्य भी करती है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 11 जनपदों में महिला हेल्पलाइन एवं रेस्क्यू वैन का संचालन हो रहा है. आज प्रदेश के शेष 64 जनपदों हेतु बचाव वाहन सेवा का विस्तारीकरण किया गया है. अब इस सेवा से प्रदेश के सभी जनपद आ गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा का सम्पूर्ण प्रदेश में विस्तारीकरण के दृष्टिगत लखनउ में संचालित केन्द्रीकृत काल सेण्टर की क्षमता छह सीटर से बढ़ाकर 30 सीटर कर दी गयी है, जिसकी सहायता से सम्पूर्ण प्रदेश से आने वाली टेलीफोन काल्स के आधार पर तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जा सकेगी.

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महिला कल्याण एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बलदेव ओलख, महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह व प्रमुख सचिव महिला कल्याण रेणुका कुमार उपस्थित थे.

 

Trending news