BOX OFFICE: 'सत्यमेव जयते' के मुकाबले 'गोल्ड' की चमक पड़ी फीकी, जानें अब तक का कलेक्शन

 'गोल्ड' बॉक्स-ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और अपने पहले दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर 25.25 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Aug 21, 2018, 02:44 PM IST
BOX OFFICE: 'सत्यमेव जयते' के मुकाबले 'गोल्ड' की चमक पड़ी फीकी, जानें अब तक का कलेक्शन

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' को रिलीज हुए आज 6 दिन बीत चुके है. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और अपने पहले दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर 25.25 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही. इसी के साथ 'गोल्ड' ओपनिंग डे की कमाई के मामले में इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है. 'गोल्ड' से पहले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' है, जबकि पहले नंबर पर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' काबिज है. वहीं 'गोल्ड' के साथ रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' की बात करे तो फिल्म ने अपने पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

हालंकि रिलीज के दूसरे दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन के कारण दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. लेकिन वीकेंड पर दोनों फिल्मों ने एकबार फिर से बॉक्स-ऑफिस पर कमाई की रफ्तार पकड़ ली. पहले वीकेंड पर 'गोल्ड' ने 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं 'सत्यमेव जयते' ने अपने पहले वीकेंड पर 50.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

 

 

 

वीकेंड के बाद दोनों फिल्मों की सोमवार के कलेक्शन की बात करे तो यहां 'गोल्ड' प्रदर्शन 'सत्यमेव जयते' के मुकाबले काफी निराशाजनक रहा. बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बॉक्स-ऑफिस पर गोल्ड सिर्फ 3.85 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही. इसी के साथ 'गोल्ड' सोमवार तक कुल 74.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं 'सत्यमेव जयते' ने सोमवार को 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया. 'सत्यमेव जयते' की सोमवार तक के कुल कमाई की बात करे तो फिल्म ने अब तक 53.85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अब हम दोनों फिल्मों की सोमवार के कमाई का प्रतिशत देखें तो 'सत्यमेव जयते' के मुकाबले 'गोल्ड' की कमाई के प्रतिशत में काफी गिरावट आई है. 

 

 

'गोल्ड' हॉकी कोच बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने आजादी के बाद भारत को पहला गोल्ड दिलाया था. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार हैं. एक्ट्रेस मौनी राय फिल्म में अक्षय कुमार की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की यह डेब्यू फिल्म है. फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका है. इस फिल्म की डायरेक्टर रीमा कागती है.

ट्रेंडिंग न्यूज़