Dainik Rashifal: आज इन पांच राशियों का बेड़ा पार करेंगी मां काली बनी रहेगी कृपा, जानें मंगलवार का राशिफल

Horoscope Rashifal 21 may 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आइए जानते हैं, 8 मई 2024 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा अलर्ट. पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : May 21, 2024, 06:19 AM IST
Dainik Rashifal: आज इन पांच राशियों का बेड़ा पार करेंगी मां काली बनी रहेगी कृपा, जानें मंगलवार का राशिफल

नई दिल्लीः Daily Horoscope: मिथुन राशि के जातकों को आज आर्थिक नुकसान के योग बन रहे हैं. आज मिथुन के साथ-साथ मेष, सिंह और वृषभ राशिवालों का दिन चिंताजनक रहेगा. जानिए 21 मई के दिन अन्य राशि जे जातकों का दिन कैसा रहेगा और उन्हें किस समस्या से बच कर रहने की आवशयकता है.

मेष
सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं. पति-पत्नी का आपस में सामन्जस्य दिखेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है, जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता होगी. एक अच्छी स्थिति है. प्रेम, व्यापार और स्वास्थ्य तीनों में सुधार दिख रहा है. मां काली की अराधना करते रहें.

वृषभ
स्वास्थ्य प्रभावित होता दिख रहा है. प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी कुछ नुकसान की आशंका है. सूर्यदेव को जल देते रहें.

मिथुन
आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी कुछ नई स्थिति बनेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. बाकी प्रेम, व्यापार बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा है. मां काली की अराधना करते रहें.

कर्क
रोजी-रोजगार में तरक्की करते दिख रहे हैं. मंगल और राहु की जो युक्ति बनी हुई है इससे आपको नुकसान है. बस दो दिनों के बाद आपकी स्थिति निरंतर सुधार की ओर बढ़ेगी. अभी स्वास्थ्य पर थोड़ा सकारात्मक असर पड़ रहा है. प्रेम और व्यापार अभी भी मध्यम है. काली वस्तु का दान करें.

सिंह
भाग्यवश कुछ काम बनेगा. विरोधी परास्त होंगे. रुका हुआ काम आपका चलेगा. स्वास्थ्य में सुधार है. व्यापार और प्रेम दोनों अच्छा है. संतान पक्ष से कुछ अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. पीली वस्तु पास रखें.

कन्या
चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल होंगी. थोड़ा ध्यान देकर चलें. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम से अच्छे की ओर जाते हुए, व्यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्छा होने वाला है. आप हमेशा महसूस करते हैं बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन जीत आपकी होगी और समय भी आ चुका है. शनिदेव की अराधना करते रहें.

तुला
नवप्रेम का आगमन हो सकता है. जीवनसाथी से आपका विवाद खत्म होगा. रंगीन बने रहेंगे और छुट्टी सा महसूस करेंगे. बड़ा आनंददायक जीवन रहेगा. व्यापार में भी लाभ होगा. स्वास्थ्य भी सुधार की ओर है. अच्छी स्थिति है. मां काली की अराधना करते रहें.

वृश्चिक
विरोधियों पर हावी पड़ेंगे. किसी की एक नहीं चल पाएगी. आप निरंतर आगे जाते दिख रहे हैं. निर्णय लेने की क्षमता भी अच्छी हो गई है. प्रेम की स्थिति भी काफी सुधार की ओर है. पीली वस्तु पास रखें.

धनु
भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. आपके स्वास्थ्य में सुधार चल रहा है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्छी स्थिति है. अभी संतान और प्रेम पर ध्यान दें. लाल वस्तु पास रखें.

मकर
भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी निश्चित तौर पर दिख रही है. भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम की स्थिति अत्यंत अच्छी है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी निरंतर सुधार दिखाई दे रहा है. मां काली की अराधना करते रहें.

कुंभ
व्यवसायिक लाभ दिख रहा है. हर तरह के लोग साथ देते दिख रहे हैं. खासकर विपरीत लिंगी व्यक्ति की अधिक भूमिका है. प्रेम, व्यापार, स्वास्थ्य बहुत बढ़िया दिख रहा है. मां काली की अराधना करते रहें.

मीन
स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम की स्थिति अत्यंत अच्छी है. कौटुम्बिक सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अच्छी स्थिति है. सफेद वस्तु का काली मंदिर में दान करना अच्छा रहेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़