लोगों को हंसाने के लिए तैयार है देओल परिवार, 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के पोस्टर किए रिलीज

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तीनों ने ही इन पोस्टर्स को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Jun 14, 2018, 10:40 AM IST
लोगों को हंसाने के लिए तैयार है देओल परिवार, 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के पोस्टर किए रिलीज

मुंबई: यमला पगला दीवाना से लोगों को हंसाने वाला देओल परिवार एक बार फिर पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहा है. देओल फैमिली की अगली 'फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से' के तीन पोस्टर जारी किए गए हैं. ये फिल्म धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल के हिट फ्रेंचाईजी की तीसरी कड़ी है. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और एक बार फिर लोगों को हंसी से लोटपोट करेगी.

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तीनों ने ही इन पोस्टर्स को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. डीएनए की खबर के मुताबिक फिल्म की तीसरी कड़ी में तीनों पंजाबी शेर, गुजराती अवतार में नजर आने वाले हैं. बाप-बेटों के इस तिकड़ी ने गुजराती सीखते हुए शूटिंग के दौरान खूब मौज-मस्ती कर रही है.

 

 

 

बता दें कि यमला पगला दीवाना के पहले दोनों फिल्मों में यह तिकड़ी पंजाबी सरदार के लुक में नजर आये थे. माना जा रहा है की रेस- 3 के बाद बॉबी देओल के करियर को उछाल देने में यह फिल्म काफी मददगार साबित हो सकती है. बता दें कि बॉबी देओल जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस-3 में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

ट्रेंडिंग न्यूज़