नई दिल्ली: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और प्रोड्यूसर विशाल कृष्ण रेड्डी (Vishal Krishan Reddy) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में अभिनेता एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचते नजर आए हैं. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस के तो रोंगटे खड़े हो गए हैं.
विशाल के वीडियो ने उड़ाए होश
विशाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ सेकेंड और कुछ इंच से भगवान ने मेरी जान बचा ली. भगवान का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस घटना से मैं स्तब्ध हूं और अब वापस अपने पैरों पर और शूट पर लौट आया हूं.'
Jus missed my life in a matter of few seconds and few inches, Thanks to the Almighty
Numb to this incident back on my feet and back to shoot, GB pic.twitter.com/bL7sbc9dOu
— Vishal (@VishalKOfficial) February 22, 2023
एक्टर का ये वीडियो देख फैंस ने उन्हें संभलकर काम करने की भी सलाह दी है.
असंतुलित ट्रक ने बिगाड़ा लोगों का संतुलन
अभिनेता की ओर से शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग के दौरान सभी क्रू मेंबर्स सेट पर काम में व्यस्त हैं. इस दौरान शूटिंग के एक सीन में ट्रक का भी इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसमें ट्रक को दीवार तोड़कर अंदर की ओर आने के बाद रुकना था. इस बीच अचानक ही ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह तेज स्पीड से विशाल की ओर बढ़ने लगा, जिसके बाद ट्रक को बेकाबू होता देख सेट पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई.
फैंस ने की अभिनेता की सलामती की दुआ
एक ओर जहां इस हादसे का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस वीडियो को देखकर विशाल के फैंस की चिंताए बढ़ गई हैं. इस हादसे के बाद विशाल के फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रयाएं सामने आई हैं. कई फैंस ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी हैं. वहीं, कई लोग इस मौके पर विशाल की बहादुरी की तारीफ भी कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें- एयरलाइंस पर क्यों फूटा MIMI CHAKROBARTY का गुस्सा? सोशल मीडिया पर लगाई जमकर फटकार