Vishal Krishna Reddy: साउथ एक्टर ने दी मौत को मात, एक्शन सीन के दौरान बाल-बाल बचे एक्टर

साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी इस बार रियल में ही खतरों से खेलते नजर आए. विशाल ने मौत के मुंह से निकलकर लोगों को चौंका दिया. हाल में वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. अब सेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2023, 08:09 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • मौत के मुंह से बचकर निकले एक्टर विशाल
Vishal Krishna Reddy: साउथ एक्टर ने दी मौत को मात, एक्शन सीन के दौरान बाल-बाल बचे एक्टर

नई दिल्ली: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और प्रोड्यूसर विशाल कृष्ण रेड्डी (Vishal Krishan Reddy) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में अभिनेता एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचते नजर आए हैं. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस के तो रोंगटे खड़े हो गए हैं.

विशाल के वीडियो ने उड़ाए होश

विशाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ सेकेंड और कुछ इंच से भगवान ने मेरी जान बचा ली. भगवान का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस घटना से मैं स्तब्ध हूं और अब वापस अपने पैरों पर और शूट पर लौट आया हूं.'

एक्टर का ये वीडियो देख फैंस ने उन्हें संभलकर काम करने की भी सलाह दी है.

असंतुलित ट्रक ने बिगाड़ा लोगों का संतुलन 

अभिनेता की ओर से शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग के दौरान सभी क्रू मेंबर्स सेट पर काम में व्यस्त हैं. इस दौरान शूटिंग के एक सीन में ट्रक का भी इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसमें ट्रक को दीवार तोड़कर अंदर की ओर आने के बाद रुकना था. इस बीच अचानक ही ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वह तेज स्पीड से विशाल की ओर बढ़ने लगा, जिसके बाद ट्रक को बेकाबू होता देख सेट पर लोगों के बीच भगदड़ मच गई.

फैंस ने की अभिनेता की सलामती की दुआ

एक ओर जहां इस हादसे का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस वीडियो को देखकर विशाल के फैंस की चिंताए बढ़ गई हैं. इस हादसे के बाद विशाल के फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रयाएं सामने आई हैं. कई फैंस ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी हैं. वहीं, कई लोग इस मौके पर विशाल की बहादुरी की तारीफ भी कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- एयरलाइंस पर क्यों फूटा MIMI CHAKROBARTY का गुस्सा? सोशल मीडिया पर लगाई जमकर फटकार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़