नई दिल्ली: बॉलीवुड में आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का सिक्का चलता है. अपने जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय शनिवार को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनिया के हर कोने से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. अक्षय के चाहने वाले तो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, अक्षय भी आज इंडस्ट्री के ऐसे इकलौते सुपरस्टार बन गए हैं, जो सालभर में कम से कम 4-5 फिल्में तो रिलीज कर ही देते हैं. चलिए आज अक्षय के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों पर चर्चा करें.
बेहद मुश्किल रहा Akshay Kumar का सफर
अक्षय को बेशक आज बॉलीवुड का सुपरस्टार या खिलाड़ी कुमार कहा जाता है. वह आज कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं, लेकिन उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले कड़ी मेहनत की है. अक्सर अक्षय अपने स्ट्रगल के दिनों पर चर्चा करते हुए नजर आ ही जाते हैं. उनके चाहने वाले इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि एक्टर ने जिंदगी में कब किन मश्किलों का सामना किया.
अक्षय ने किया कड़ा संघर्ष
इस बात से शायद हर कोई परिचित होगा कि अक्षय ने फिल्मों में कदम रखने से पहले बैंकॉक के रेस्टोरेंट में भी काम किया है. वहीं, कम ही लोग यह जानते हैं कि एक्टर लाइटमैन के तौर पर भी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद अपने इंटरव्यू के दौरान किया था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह किस एक्टर के कहने पर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चले आए थे.
लाइटमैन का काम करते थे अक्षय
अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन गोविंदा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने ही अक्षय को एक्टर बनने का सुझाव दे डाला. खिलाड़ी कुमार ने बताया कि एक्टर बनने से पहले वह एक फोटोग्राफर के लिए लाइटमैन के रूप में काम किया करते थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े कलाकारों की तस्वीरों क्लिक कीं. इन्हीं में से एक गोविंदा भी थे, जिनके फोटोशूट के दौरान अक्षय लाइट बॉट के तौर पर अपने फोटोग्राफर के साथ थे.
गोविंदा ने दी थी सलाह
अक्षय ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने गोविंदा साहब की फोटोज क्लिक की थीं. मुझे आज भी वो पल याद हैं, उन्होंने अपनी फोटोज देखने के बाद मेरी तरफ देखा और कहा, 'बेटा तू हीरो क्यों नहीं बनता? हीरो लगता भी है तू.' इसके बाद मैंने उनसे कहा कि क्यों मजाक कर रहे हो.' हालांकि, अक्षय की किस्मत में जो लिखा था वो आज हम सबके सामने है ही. बेशक उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है, लेकिन एक्टिंग के लिए जो उनका रुझान बढ़ा, उसी मेहनत और लगन ने उन्हें आज सुपरस्टार बना दिया है.
राजा-महाराजाओं की जिंदगी जीत हैं अक्षय कुमार
9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में एक मिडिल क्लास पंजाबी परिवार में जन्में राजीव भाटिया आज करोड़ों दिलों में अक्षय कुमार बन राज कर रहे हैं. अक्षय का जन्म बेशक एक साधारण परिवार में हुआ हो, लेकिन आज वह राजा-महाराजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में फैंटम की सैवेंथ जेनरेशन, मर्सडीज बेंज फाइव क्लास, बेंटले और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं, साथ ही एक्टर के पास बाइक्स का भी शानदार कलेक्शन है.
ये भी पढ़ें- Laaptaa Ladies Teaser: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, मजेदार कहानी लेकर हुए पेश