नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपना प्रेग्नेंसी पीरियड पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, इस समय में भी उन्होंने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है. पिछले कुछ समय वह अपनी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस के हर लुक ने लोगों का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस अपने हर नए अवतार के साथ फोटोशूट्स करवा रही हैं.
Alia Bhatt के ग्लैमरस फोटोशूट ने खींचा ध्यान
आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ की झलक भी अक्सर इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाती है. इस बार एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आलिया का प्रेग्नेंसी लुक वैसे भी फैंस को बहुत आकर्षित कर रहा है.
काफी ग्लैमरस दिख रही हैं आलिया
अब लेटेस्ट फोटोज में आलिया ब्रिक रेड कलर की डीपनेक फिटेड थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग की हाई हील्स कैरी की है.
आलिया ने अपने इस लुक को गोल्ड के हूप ईयररिंग्स और वेवी हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है. इस लुक में वह काफी ग्लैमरस और अट्रक्टिव दिख रही हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया भट्ट
आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शुक्रवार को यानी आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा काफी समय से वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में आलिया को रणवीर सिंह के साथ देखा जाएगा. इसके बाद एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में भी दिखाई देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- फोटोशूट के लिए बिग बॉस फेम सोनाली राउत ने तोड़ी हदें, टू-पीस पहन दिए ऐसे पोज