Shah Rukh Khan 'Jawan': शाहरुख खान की 'जवान' को हिट बनाने के लिए मेकर्स की खास तैयारी, क्या काम आएगा ये साउथ फॉर्मूला?

Shah Rukh Khan 'Jawan': शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जवान' की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रहे हैं. उनकी इस फिल्म को लेकर लगातार कई अपडेट आ रही हैं. मेकर्स फिल्म को हिट बनाने की हर कोशिश कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2023, 04:43 PM IST
  • 'जवान' के लिए तैयार हैं शाहरुख खान
  • अल्लू अर्जुन की हो सकती है एंट्री
Shah Rukh Khan 'Jawan': शाहरुख खान की 'जवान' को हिट बनाने के लिए मेकर्स की खास तैयारी, क्या काम आएगा ये साउथ फॉर्मूला?

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म 'पठान' (Pathan) से एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर ली है. अब वह अपनी अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) के साथ भी दर्शकों के बीच हाजिर होने की तैयारी में हैं. मेकर्स उनकी इस फिल्म को भी हिट बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए अब साउथ का सहारा भी लिया जा रहा है.

Shah Rukh Khan की Jawan में दिख सकते हैं Allu Arjun

हाल ही में आई खबरों के अनुसार, शाहरुख खान की इस फिल्म से साउथ के 'पुष्पा' यानी सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, फिल्म में उन्हें सिर्फ कैमियो रोल में ही देखा जा सकता है. इस खबर ने शाहरुख और अल्लू अर्जुन के चाहने वालों को काफी उत्साहित कर दिया है.

फिल्म क्रिटिक ने दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए मशहूर फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने यहां शाहरुख का 'जवान' वाला लुक और अल्लू अर्जुन की फोटो कोलाज में शेयर की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sumit Kadel (@sumitkadelofficial)

इसके साथ उन्होंने लिखा, 'रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को शाहरुख खान की 'जवान' में कैमियो रोल के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है.'

पुष्टि होना अब भी बाकी

हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि अल्लू अर्जुन को वाकई फिल्म का ऑफर मिला है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है. यह पहला मौका होगा जब शाहरुख और अल्लू अर्जुन पर्दे पर साथ नजर आएंगे.

शाहरुख की 'जवान' में उतारा पूरा साउथ सिनेमा

गौरतलब है कि शाहरुख खान की 'जवान' का निर्देशन साउथ फिल्मों के जान माने डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख का एक बार फिर से दमदार अंदाज देखने को मिलेगा. उनके साथ फिल्म में साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. 'जवान' इसी साल यानी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar Saree Look: भूमि पेडनेकर ने साड़ी में भी लगाया हॉटनेस का तड़का, बेहद डीपनेक ब्लाउज पहन खींचा ध्यान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़