Animal: रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, CBFC ने इस सीन्स और डायलॉग्स पर चलाई कैंची!

Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता दिख रही है. इसी बीच अब खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2023, 05:20 PM IST
    • 'एनिमल' पर चली CBFC की कैंची
    • फिल्म को दिया गया 'ए' सर्टिफिकेट
Animal: रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, CBFC ने इस सीन्स और डायलॉग्स पर चलाई कैंची!

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म माना जा रहा है, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके बाद से ही फिल्म के लिए बेसब्री दोगुनी हो चुकी है. अब खबर आई है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. इसी के साथ इसमें कुछ बदलाव भी हुए हैं.

सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड की ओर से मेकर्स को फिल्म से क्लोज-अप और इंटीमेट सीन्स हटाने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा है कि फिल्म में एक जगह जहां वस्त्र का इस्तेमाल किया गया, उसे कॉस्ट्यूम से रिप्लेस कर दिया जाए. हालांकि, यह सिर्फ उन्होंने सजेशन के तौर पर ही कहा है.

इतना ही नहीं, मेकर्स को कुछ लाइन्स और सबटाइटल्स में बदलाव करने के लिए भी कहा गया है. वहीं, कसम खाने वाले शब्दों को हटाने की भी बात हुई है.

बेटे को फिल्म नहीं दिखाएंगे संदीप

गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पहले अपने एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि 'एनिमल' एक एडल्ट फिल्म है और इसी कारण वह अपने बेटे को भी यह फिल्म दिखाने के लिए नहीं ले जाएंगे. दूसरी ओर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. एडवांस टिकट के मामले में भी फिल्म ने नए रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं.

1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर को एक अलग अंदाज में देखा जाने वाला है. फिल्म में अनिल कपूर को उनके पिता की भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है. इनके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिख रही है, जबकि बॉबी देओल खलनायक बने नजर आएंगे. फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसे हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा हुईं बेकाबू, खानजादी संग जमकर हुआ बवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़