Animal: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' बीते शुक्रवार, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म, स्टार कास्ट और इसकी कहानी को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लोग खासतौर पर रणबीर और बॉबी देओल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म का एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर और तृप्ति डिमरी के बीच रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ रणबीर-तृप्ति का बोल्ड वीडियो
फिल्म में दोनों के बीच बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. इस क्लिप के अंत में सिनेमैटिकली तृप्ति को न्यूड दिखाया गया है. अब दोनों का ये बोल्ड वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
जहां एक ओर कई लोगों को फिल्म के कारण यह सीन भी पसंद आ रहे है, वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो इस सीन के कारण रणबीर और तृप्ति को काफी ट्रोल करने लगे हैं.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में एक ऐसे बिजनेसमैन पिता की कहानी दिखाई गई है, जिसके पास अपने काम के चलते बेटे और परिवार के साथ वक्त बिताने का सयम ही नहीं है. हालांकि, वह अपने बेटे के लिए किसी हीरो कम नहीं है. ऐसे वह बेटा बचपन से ही पिता का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. इसी चाह में वह क्राइम के रास्ते पर चला जाता है.
फिल्म में दिखे ये कलाकार
बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर को बहुत खूंखार अंदाज मे देखा जा रहा है. उनके अलावा बॉबी देओल का रौबिला अवतार भी दर्शकों के होश उड़ाने के लिए काफी है. वहीं, इन दोनों के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: क्यों टाली गई 'पुष्पा 2' की शूटिंग? अल्लू अर्जुन के फैंस को परेशान कर सकती है ये खबर