नई दिल्ली: 'पठान' (Pathan) की रिलीज के बाद से ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगातार सुर्खियों में हैं. उनकी इस कमबैक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े. अब शाहरुख फिर से दर्शकों के सामने दमदार अंदाज में पेश होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ऐसे में किंग खान अपने चाहने वाले के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो रहे हैं. कुछ देर पहले ही उन्होंने फिर से ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्टर को एक फैन ने धमकी भी दे दी.
Shah Rukh Khan ने दिया मजेदार जवाब
वैसे, शाहरुख खान का फैंस को जवाब देने का अपना ही एक मजेदार अंदाज है. फैंस भी इसका खूब लुत्फ उठाते हैं और सुपरस्टार से सवाल पूठने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. अब एक फैन ने किंग खान की सिक्स पैक ऐब्स वाली फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, 'खान साहब FIR कर रहा हूं आपके खिलाफ कि ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है.'
Please mat karo yaar. Theek hai main hi maan jaata hoon I am 30 years old. There I have now told you the truth..and that’s why, even my next film is called Jawan https://t.co/rIH1lnsAWm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
इसके बाद शाहरुख ने अपने ही अंदाज में जवाब लिखा, 'प्लीज मत करो यार. ठीक है मैं ही मान जाता हूं मैं 30 साल का हूं. अब मैंने तुम्हें सच बता दिया है. और इसीलिए मेरी अगली फिल्म का नाम भी 'जवान' है.'
Irrfan Khan को याद कर भावुक हुए शाहरुख
एक फैन ने शाहरुख से दिवंगत एक्टर इरफान खान को लेकर सवाल किया. उन्होंने लिखा, 'लेजेंड्री एक्टर इरफान खान ने एक बार कहा था कि हॉलीवुड के पास शाहरुख खान नहीं है. इस पर आप क्या कहेंगे?'
I miss him he was a dear friend… https://t.co/ZKquVHcyLK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
किंग खान ने भी भावुक होते इसके जवाब में लिखा, 'मैं उन्हें याद करता हूं. वो एक प्यारे दोस्त थे.'
'पठान' को मिले प्यार के लिए भावुक हुए शाहरुख
एक अन्य फैन ने लिखा, 'ऐसा क्यों लगता है कि आपकी सफलता हमारी सफलता है... सुबह उठकर ट्विटर खोलकर पठान का कलेक्शन देखना अब आदत सी हो गई है. उसका क्या किया जाए.'
That’s very kind of you all. #Pathaan has made many people happy and that makes me the happiest. https://t.co/k73zMZoAcC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
इस पर शाहरुख ने लिखा, 'आप सबकी बहुत कृपा है. पठान ने बहुत से लोगों को खुश किया है और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है.' इसी तरह के कई फैंस के शाहरुख ने मजेदार जवाब दिए, तो कहीं वह लोगों की भावनाएं देख भावुक होते भी नजर आए.