नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) सुपरहिट कोर्ट ड्रामा के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच पेश होने जा रहे हैं. जल्द ही दोनों को 'जॉली एलएलबी 3' में देखा जाने वाला है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने एक बार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. हालांकि, अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने से पहले ही यह कानूनी पचड़ों में फंसी नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की खिलाफी शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है.
शूटिंग पर रोक लगाने की मांग
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान की ओर से जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म में न्यायतंत्र का अपमान करने की कोशिश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने सिविल न्यायधीश अजमेर उत्तर की अदालत में फिल्म की शूटिंग रोकने की अर्जी दायर की है.
वकीलों-जजों का मजाक उड़ाने पर हुई शिकायत
इसके अलावा बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने 'जॉली एलएलबी 3' के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों पर वकीलों और जजों का मजाक उड़ाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. अब शिकायतकर्ता ने कोर्ट से नोटिस जारी करने का निवेदन किया है. बता दें कि फिल्म का पहला शेड्यूल अजमेर में शूट किया जा रहा है, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की जा रही है.
पहले-दूसरे को पार्ट को ध्यान में रखकर कराई शिकायत
खबरों की माने तो ‘जॉली एलएलबी’ के पहले और दूसरे पार्ट को ध्यान में रखकर अब इसके तीसरे भाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक और इसके कलाकार देश के संविधान की न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा का कोई सम्मान नहीं करते. हालांकि, फिलहाल इस पर फिल्म के मेकर्स या टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- शेखर सुमन हुए भाजपा में शामिल, कभी कांग्रेस की टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा को दी थी टक्कर