नई दिल्ली: Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में चल रही हिंसा की वजह से पूरे देशभर में माहौल काफी गर्म हो गया है. कई जगहों पर दंगे देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आम जनता से लेकर कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने भी इस मामले पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट किए हैं. इसी बीच एक्टर गोविंदा (Govinda) का एक ऐसा ट्वीट सामने या जिस पर खूब बवाल मच गया है.
Govinda ने लगाई थी हिन्दुओं को फटाकर
दरअसल, गोविंदा के इस ट्वीट में मुस्लिम लोगों की दुकान जलाने वाले हिन्दुओं को जोरदार फटकार लगाई है. अब इसी के वजह से वह ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं. वैसे, गोविंदा सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन अब इस ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर सफाई भी दी है.
गोविंदा ने ट्वीट में लिखी थी ये बात
गोविंदा के ट्वीट में लिखा गया, 'हम किस स्तर पर आ गिरे हैं? जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं.'
इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगानी शुरू कर दी है. हालांकि, इसके तुरंत बाद ही गोविंदा ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया है. अब उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
वीडियो शेयर कर गोविंदा ने दी अकाउंट हैक की जानकारी
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में गोविंदा कह रहे हैं. 'हेलो दोस्तों, हरियाणा की हिंसा पर किया गया ट्वीट मैंने नहीं किया है. किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है. इस अकाउंट को मैं कई सालों से इस्तेमाल ही नहीं करता हूं.
मेरी टीम भी मना कर रही है. वो मुझसे पूछे बिना कर भी नहीं सकते. मैं साइबर क्राइम में ये मामला लेकर जाऊंगा. हो सकता है अभी ये इलेक्शन का दौर चलने वाला है, तो किसी ने ये सोच लिया होगा कि मैं किसी पार्टी से आगे न आ जाऊं तो इसलिए ऐसा किया गया है. मैं कभी ऐसा नहीं करता. किसी के लिए मैं ऐसा नहीं कहता.'
ये भी पढ़ें- TRP List week 30: 'अनुमपा' बना नंबर वन शो, टॉप-5 में इन सीरियल्स ने बनाई जगह