Heeramandi tajdar: पैसे देकर ऑडिशन के नाम पर जब ठगे गए थे 'हीरामंडी' के 'ताजदार', बोले- 'रोज करते थे 40 से 50 बार फोन...'

Heeramandi tajdar: ताहा शाह ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. वे कई सालों से ऑडिशन दे रहे थे. यहां तक कि ऑडिशन के नाम पर वे कई बार धोखाधड़ी का भी शिकार हुए है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 16, 2024, 10:41 AM IST
  • ताहा शाह हो चुके हैं इंडस्ट्री में ठगी का शिकार
  • हीरामंडी से एक्टर बन गए नेशनल क्रश
Heeramandi tajdar: पैसे देकर ऑडिशन के नाम पर जब ठगे गए थे 'हीरामंडी' के 'ताजदार', बोले- 'रोज करते थे 40 से 50 बार फोन...'

नई दिल्ली: Heeramandi tajdar:  संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' की रिलीज के बाद से हर तरफ चर्चा हो रही हैं. ये सीरीज दर्शकों को पसंद आ रही है. इस शो के कई किरदार सीरीज के बाद से लाइम लाइट में बने हुए हैं. ताजदार बलोच के किरदार ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. 'हीरामंडी' में ताजदार का किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की हैं. 

स्कैम का शिकार हुए एक्टर

हाल ही में ताहा शाह ने इंस्टेंट बॉलीवुड को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए मेहनत करनी पड़ी है. एक्टर ने बताया कि वे सालों तक ऑडिशन देते रहे और कास्टिंग डायरेक्टर्स को फोन करते रहे. यहां तक कि ऑडिशन के नाम पर वे कई बार उन्हें ठगा भी गय़ा है. एक्टर ने कहा कि कई बार मैं ऑडिशन के लिए करीब 4 से 10 हजार रुपए देता था. मैं तीन-चार बार धोखा भी खा चुका हूं.

क्या बोले ताह शाह

ताहा शाह ने कहा- 'मैं कैमरे के सामने इस सच को स्वीका करता हूं कि मैं कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए पार्टियों में जाता हूं. इससे तुरंत तो मदद नहीं मिली, लेकिन अब हर कोई मेरा फोन उठाता है. मैंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को फोन करने की कोशिश की. लोकिन छह साल तक उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. ताहा ने आगे कहा बताया कि वे हमेशा रोल्स के पीछे भागे हैं.'

13 घंटे तक किया ऑडिशन में इंतजार

'हीरामंडी' एक्टर ने बताया कि- 'मैं अपने कैलेंडर पर रहता हूं, अगर मैंने किसी शख्स को फोन किया है, तो मैं उसे दो हफ्ते के बाद दोबारा फोन करता हूं. मेरे कैलेंडर पर हजारों नाम हैं. मैं हर दिन 40 से 50 कॉल करता था. ऑडिशन के दिनों को याद करते हुए ताहा ने कहा कि वे 13 घंटे तक लाइन में खड़े रहते थे, लेकिन आखिरकार उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया क्योंकि वे उन्हें चार साल के लिए लॉक करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal Birthday: जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जेल पहुंच गए हैं विक्की कौशल, जानें दिलचस्प किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़